Bhopal-Indore Weather Update: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब रात में ठंड बढ़ने लगी है. हालांकि दिन का तापमान सामान्य है. यह 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. जबकि रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 28 अक्टूबर को तापमान सबसे कम 28.1 डिग्री सेल्सियस था. जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से भोपाल में एक हफ्ते में रात का पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया था. इससे पहले 26-27 अक्टूबर की रात पारा 18 डिग्री सेल्सियस पर था. भोपाल में नवंबर के शुरुआती पांच दिनों में सबसे कम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया.


मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटों के दौरान तापमान और गिरेगा. बीते 7 दिन में इस सजीन की 1-2 नवंबर की रात सबसे सर्द थी. उस रात न्यूनतम तापमान 13 डिग्री से नीचे 12.4 डिग्री पर था. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चौबीस घंटों में फिर मौसम बदलेगा. रात के साथ-साथ दिन का पारा भी गिरेगा. पश्चिम विक्षोभ का असर खत्म होगा और तापमान पर असर दिखाई देना शुरू हो जाएगा.


वहीं इंदौर में भी मौसम का मिज़ाज कुछ हद तक भोपाल की तरह ही रहने का अनुमान है. मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन और रात दोनों समय आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. दिन में हवाएं 10 से 15 किमी की रफ्तार से और रात में 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है.


ये भी पढ़ें-


Govardhan Pooja 2021 Muhurat: आज है गोवर्धन पूजा, जानें कौन सा समय पूजा के लिए है सबसे उत्तम


Diwali Bhai Dooj 2021: 06 नवंबर को मनाया जाएगा भाई दूज का त्योहार, जानें क्यों मनाते हैं भाई दूज और क्या है इसका महत्व