Bhopal-Indore Weather Update: भोपाल में अभी से पड़ने लगी रिकॉर्ड तोड़ ठंड, 12.4 डिग्री पर पहुंचा पारा
भोपाल और इंदौर शहर में अभी से ही रिकॉर्ड तोड़ ठंड भी पड़ने लगी है. भोपाल में तो 2 नवंबर को पारा 12.4 डिग्री पर पहुंच गया, जो पिछले 16 साल में रात का यह सबसे कम तापमान है.
Bhopal-Indore Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंड की शुरुआत होने के बाद तेज़ी से तापमान में भी बदलाव हो रहे हैं. भोपाल और इंदौर शहर में अभी से ही रिकॉर्ड तोड़ ठंड भी पड़ने लगी है. भोपाल में तो 2 नवंबर को पारा 12.4 डिग्री पर पहुंच गया, जो पिछले 16 साल में रात का यह सबसे कम तापमान है. भोपाल में पिछले 24 घंटे में रात के तापमान में 1 डिग्री की गिरावट हुई. रात का तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री कम रहा. दिन का तापमान लगातार 9 दिनों से सामान्य से कम बना हुआ है. मंगलवार को 29.7 डिग्री दर्ज किया गया.
वहीं आज के मौसम की बात करें तो भोपाल में मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल के छाए रहने का भी अनुमान है. हवा की रफ़्तार दिन में 10 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी और रात में 8 किलोमीटर प्रति घंटे का अनुमान है. इससे भी अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि शहर में ठीक-ठाक ठंड पड़ने लगी है.
दूसरी तरफ इंदौर में भी पिछले कई दिनों से ठंड का काफी असर देखने को मिल रहा है. दिन और रात के तापमान में सामान्य से दो से तीन डिग्री की गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि आज मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है तो वहीं रात में हल्के बादल छा सकते हैं.
मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि मानसून की विदाई के बाद इस बार वातावरण से नमी बहुत तेजी से कम हुई और अर्थ रेडिएशन की रफ्तार भी ज्यादा है. इस कारण अभी से ही रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड रही है.
ये भी पढ़ें