भोपाल में लावारिस कार से 52KG सोना बरामद, IT की कार्रवाई पर कांग्रेस बोली, 'ये तो छोटी मछली है'
Bhopal IT Raid: एक खाली पड़े प्लॉट पर यह इनोवा क्रिस्टा लावारिस खड़ी थी. जिसकी सूचना आयकर विभाग को मिली और उसे आधार पर छापेमारी कार्रवाई की गई.
Bhopal IT Raid: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जंगल में एक कार में सूत्रों के मुताबिक 52 किलो सोना और करीब 10 करोड़ रुपये कैश मिलने से हड़कंप मच गया. भोपाल के नजदीक मंडोरी गांव में आयकर विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर सोना जब्त किया और अब इस बात की तस्दीक की जा रही है कि यह कार और यह सोना किसका है.
दरअसल, गुरुवार (19 दिसंबर) की रात करीब दो बजे आयकर विभाग की टीम ने एक लावारिस इनोवा क्रिस्टा को जप्त की, जिसके अंदर से 52 किलो सोना बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि एक खाली पड़े प्लॉट पर यह इनोवा क्रिस्टा लावारिस खड़ी थी. जिसकी सूचना आयकर विभाग को मिली और उसे आधार पर छापेमारी कार्रवाई की गई.
42 करोड़ बताई जा रही सोने की कीमत
सोने की कीमत लगभग 42 करोड रुपये बताई जा रही है जबकि 10 करोड़ कैश भी जब्त किया गया है. सूत्रों की मानें तो लोकायुक्त की रेड में जिस रिटायर्ड आरटीओ कर्मचारी का नाम सामने आया था, उसका नाम सौरभ शर्मा है उसी से जुड़े एक शख्स चंदन सिंह की ये गाड़ी बताई जा रही है. जांच एजेंसी अब इस गाड़ी और इस सोने के मालिक की तलाश में जुटी हुई हैं.
क्या बोली कांग्रेस?
वहीं इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता उमंग सिंगार ने कहा, "जांच एजेंसी को बड़ी मछलियों पर हाथ डालना चाहिए. राजेंद्र शर्मा इकबाल सिंह बेस की खास है और इकबाल सिंह बेस्ट शिवराज सिंह चौहान के खास थे. अभी 52 किलो सोना मिला है अगर यह एजेंसियां अच्छे से उनके खेतों को खंगाले कई क्विंटन सोना मिल सकता है."
3 दिन से जारी है कार्रवाई
बता दें कि भोपाल में पिछले तीन दिन से अलग-अलग जांच एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं. एक कार्रवाई इनकम टैक्स विभाग के द्वारा कुछ बिल्डरों पर की गई है, जिनके पास से बहुत सारी बेनामी संपत्ति की जानकारी मिली है. इसमें कुछ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नाम भी सामने आ रहे हैं. वहीं दूसरी कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस द्वारा की गई जो आरटीओ के एक रिटायर्ड कर्मचारी सौरभ शर्मा पर की गई थी. सूत्रों की मानें तो ये दोनों कार्रवाई आपस में लिंक हैं.
ये भी पढ़ें