MP Weather Today: बेमौसम बारिश और आंधी ने गिराया पारा, आंशिक रूप से छाए रहेंगे बादल, जानिए- आगे कैसा रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश में भारी बारिश और आंधी ने फसलों पर कहर ढाया है. अभी भी राज्य में वर्षा और तूफान की संभावना बनी हुई है. हालांकि मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. जानें इस सप्ताह के मौसम का हाल.
![MP Weather Today: बेमौसम बारिश और आंधी ने गिराया पारा, आंशिक रूप से छाए रहेंगे बादल, जानिए- आगे कैसा रहेगा मौसम Bhopal Jabalpur Indore Gwalior weather partly cloudy today know whole week temperature IMD Rain MP Weather Today: बेमौसम बारिश और आंधी ने गिराया पारा, आंशिक रूप से छाए रहेंगे बादल, जानिए- आगे कैसा रहेगा मौसम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/f244597a8dac4e74aa694f8d75cb73331679276178256646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Weather Today: मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. जहां लोगों मार्च के महीने में मई माह जैसी गर्मी से बेहाल थे तो वहीं अब बिन मौसम बरसात ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी हैं. विभिन्न राज्यों में इन दिनों बारिश और आंधी-तूफान (Rainfall-Thunderstorm) का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण देश के कई राज्यों में किसानों को इसकी कीमत चुकानी पड़ी है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी फसलों (Crops) को काफी नुकसान पहुंचा है. किसानों की खेतों में खड़ी फसल लेट गई है. वहीं अभी भी राज्य में वर्षा और आंधी-तूफान के आसार बने हुए हैं.
मध्य प्रदेश में सोमवार को तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राज्य का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. आज पूरे दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ-साथ आंधी-तूफान की भी संभावना है. 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है और वायु में 93 प्रतिशत आद्रता दर्ज की गई है. राज्य के शहर इंदौर में तापमान 16° सेल्सियस, भोपाल में 17° सेल्सियस, जबलपुर में 18° सेल्सियस और ग्वालियर में 17° सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ऐसा रहेगा पूरे सप्ताह का मौसम
-मंगलवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है. इसके साथ ही दिन में धूप खिली रह सकती है.
-बुधवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने की संभावना है. 9 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं.
-गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस होने का पूर्वानुमान है.
-शुक्रवार को आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.
-शनिवार को धूप खिले रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है.
-रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Vikram Samvat 2080: हिंदू नववर्ष के मौके पर भगवामय हुआ इंदौर, 11 हजार बाइक पर निकाली गई यात्रा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)