Bhopal Stone Pelting News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद के पुरानी गल्ला मंडी में दो पक्षों के बीच पहले से जारी रंजिश को पर बवाल की घटना सामने आई है. इस बात को लेकर मंगलवार को जमकर पुरानी गल्ला मंडी में पथराव हुआ. इस घटना में 6 लोग घायल हुए हैं.
इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पत्थरबाजी की घटना के दौरान लोग हाथों में तलवार लिए हुए थे. तलवार और डंडे लेकर पथराव कर रहे लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों पर हमला बोल दिया. इस दौरान भीड़ ने एक महिला को डंडे से बुरी तरह जख्मी कर दिया. लोगों ने बीच-बचाव किया, लेकिन दंगाई रुके नहीं. मारपीट में शामिल लोगों ने कुछ वाहनों में भी तोड़फोड़ की.
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश
भोपाल पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. शरारती तत्वों के खिलाफ लोकल पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि मंगलवार को दो समुदायों के बीच हिंसक घटनाएं क्यों हुईं और इसके पीछे किसका हाथ है?
पुरानी गल्ला मंडी छावनी में तब्दील
दरअसल, जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित पुरानी गल्ला मंडी में 2 दिन पहले (22 दिसंबर) को तेज बाइक चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. इस मामले में जहांगीराबाद थाने में 5 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था. थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था. इस घटना के 2 आरोपी फरार चल रहे थे.
मंगलवार (24 दिसंबर) को फरार 2 आरोपियों को लेकर फिर से विवाद की स्थिति बनने के बाद अचानक दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया.