Bhopal Jama Masjid: भोपाल की जामा मस्जिद में 'शिव मंदिर' होने का दावा, सर्वे कराने की उठी मांग
भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर जामा मस्जिद में 'शिव मंदिर' होने का दावा किया है. आरोप है कि मंदिर को तोड़कर मस्जिद का निर्माण कराया गया.
MP News: इस समय देशभर में बनारस के ज्ञानवापी मस्जिद मामले (Gyanvapi Masjid Case) की चर्चा जोरों पर है. ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सर्वे की दो रिपोर्ट भी वाराणसी कोर्ट को सौंपी गई है. अभी ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा ठंडा भी नहीं हुआ था कि मध्य प्रदेश की जामा मस्जिद (MP Jama Masjid) सुर्खियों में आ गई. भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में जामा मस्जिद में 'शिव मंदिर' (Shiva Temple) होने का दावा किया गया है.
अब भोपाल की जामा मस्जिद में है 'शिव मंदिर'
आरोप है कि मंदिर को तोड़कर मस्जिद का निर्माण कराया गया है. चंद्रशेखर तिवारी ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से सर्वे कराने की मांग की है. ज्ञापन सौंपे जाने के बाद से ही मध्य प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया. चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि जल्द इस मुद्दे को मैं कोर्ट भी ले जाऊंगा. भोपाल शहर के बीचोबीच चौक बाजार स्थित जामा मस्जिद है. चंद्रशेखर तिवारी का कहना है भोपाल की पहली महिला शासिका कुदसिया बेगम ने 1832 से 1857 ई के बीच बनवाई थी. इसे लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी ज्ञापन सौंपा गया है. संस्कृति बचाओ मंच ने कुदसिया बेगम की लिखी गई बुक का हवाला भी दिया है. मस्जिद से जुड़े अन्य दस्तावेज भी एकट्ठा किए हैं. दावा है कि दस्तावेज कोर्ट में प्रस्तुत किए जाएंगे और याचिका के जरिए सर्वे कराने की मांग की जाएगी.
MP News: 3 वर्ष से अधिक जिले में पदस्थ तहसीलदार, नायब तहसीलदार के ट्रांसफर को लेकर दिए गए निर्देश
काजी की प्रतिक्रिया-हमारे पास तमाम दस्तावेज
अब इस मामले में शहर काजी (City Qazi) सैयद मुश्ताक अली नदवी, मुफ्ती अब्दुल कलाम कासमी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि जामा मस्जिद भोपाल रियासत कालखंड की है. इसके तमाम दस्तावेज जामा मस्जिद प्रबंध कमेटी के पास मौजूद हैं. इसके लिए जामा मस्जिद कमेटी के सेक्रेटरी से संपर्क किया जा सकता है. हम अवाम से अपील करते हैं कि सोशल मीडिया (Social Media) पर कोई पोस्ट या मैसेज डालने से परहेज करें. शहर काजी समेत उलेमाओं का कहना था कि सोशल मीडिया पर जामा मस्जिद के बारे में अफवाहें फैलाई जा रही हैं. उन्होंने उसे सरासर गलत और गुमराह करने वाली बताया. जामा मस्जिद भोपाल चौक बाजार में है. मस्जिद लाल रंग के पत्थरों से निर्मित है. इसका निर्माण भोपाल रियासत की 8वीं नवाब शासक कुदसिया बेगम ने करवाया था. मस्जिद दिल्ली की जामा मस्जिद की तरह ही चार बाग पद्धति पर आधारित है. नौ मीटर वर्गाकार ऊंची जगह पर निर्मित मस्जिद के चारों कोनों पर 'हुजरे' बने हैं. इसमें तीन दिशाओं से प्रवेश द्वार हैं. अंदर बड़ा आंगन है. पूर्वी एवं उत्तरी द्वार के मध्य हौज है. मस्जिद का प्रार्थना स्थल अर्द्ध स्तंभ एवं स्वतंत्र स्तंभ पर आधारित है.