Bhopal Jehan Numa Hotel Owner Suicide News: भोपाल की फाइव स्टार होटल जहांनुमा के मालिक ने खुद को मारकर खुदकुशी कर ली. होटल के मालिक 72 वर्षीय नादिर राशिद की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है. बताया जा रहा है डिप्रेशन के चलते उन्होंने ये कदम उठाया है. हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है.


जानकारी के मुताबिक फाइव स्टार होटल के मालिक की घर के बाथरूम में गोली लगने से संदिग्ध मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है.


नादिर रशीद भोपाल के ​​​​​​श्यामला हिल्स थाना इलाके की श्यामला कोठी में रहते थे. इनके दो बेटे हैं. पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि आत्महत्या की वजह क्या रही. क्योंकि पुलिस को घटनास्थल से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है.


पुलिस के मुताबिक शुरुआती तफ्तीश में सामने आया है कि होटल कारोबारी नादिर रशीद लंबे समय से बीमारी की वजह से डिप्रेशन में थे. वहीं नादिर रशीद की मौत के बाद उनकी पत्नी सोनिया की तबीयत खराब हो गई है. फैमिली डॉ मोइज हुसैन को बंगले पर बुलाकर इलाज दवाइयां दी गई हैं.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Election: कांग्रेस को हराने के लिए बीजेपी ने बनाई ये खास रणनीति, जानें क्या है पार्टी का सीट टू सीट प्लान?