एक बार फिर सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, जानें समर्थन मूल्य की मांग के लिए कब होगा धरना-प्रदर्शन?
Bhopal News: जीतू पटवारी ने राज्य के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह ने मध्य प्रदेश के किसानों को धोखा दिया.
MP Politics: मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस एक बार फिर मोर्चा खोलने जा रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज राजधानी भोपाल में कहा कि इस बार किसानों के मुद्दे पर बड़ा आंदोलन किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन करेंगे. प्रेसवार्ता के दौरान जीतू पटवारी केन्द्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर मंच से किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही. 2016 से पीएम मोदी भी किसानों को दोगुनी आय का झांसा दे रहे हैं.
जीतू पटवारी के मुताबिक वर्तमान समय में हर किसान पर 80 हजार का कर्ज है. उन्होंने कहा, "देश में 10 साल से बीजेपी की सरकार है. देश और प्रदेश की सरकार ने किसानों की आंखों में धूल झोंकने का काम किया. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने सदन में दावा किया कि मध्य प्रदेश के किसानों की आय दुगनी की." जीतू पटवारी ने बताया कि 2022 में संसदीय समिति के अनुसार किसानों की आय घटी है. 2015-16 में एक किसान की आय लगभग 9 हजार थी. अब घट कर लगभग 8 हजार रह गई है.
समर्थन मूल्य की मांग के लिए कांग्रेस करेगी आंदोलन
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "आंदोलन के दौरान गेहूं का 2700, धान का 3100 और सोयाबीन का 6 हजार रुपये समर्थन मूल्य करने की मांग की जाएगी. समर्थन मूल्य की मांग के लिए एक साथ सभी जिलों में दोपहर 12 बजे कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे." जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान झूठ बोलने में पीएम मोदी को टक्कर दे रहे हैं. उन्होंने गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपये देने का वादा किया था. अब अपने वादे को भूल गए हैं. उन्होंने कहा, "शिवराज सिंह चौहान के झूठ की निंदा करता हूं. मध्य प्रदेश के किसानों को उन्होंने धोखा दिया."
जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को दी सलाह
जीतू पटवारी ने कहा कि मोहन यादव प्रवचनकारी मुख्यमंत्री हैं. 10 माह में महिला अपराध, आदिवासी अपराध, बच्चियों के साथ अपराध में प्रदेश को नंबर वन बना दिया है. उन्होंने कहा, "नाम बदलने की जगह कानून व्यवस्था पर ध्यान दें तो बेहतर होगा." कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उज्जैन रेप कांड पर मुख्यमंत्री से चुप्पी तोड़ने की मांग की. उन्होंने कहा कि पीड़िता भी मध्य प्रदेश की लाडली बहना है. जीतू पटवारी ने कहा, "वीडी शर्मा की पार्टी के लोगों का नाम अपराध करने में सामने आ रहा है. क्या आप उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे."
ये भी पढ़ें-
तुलसी सिलावट के काफिले की गाड़ी ने मारी टक्कर, मंत्री ने घायल मां-बेटी को भेजा अस्पताल