मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने 2023 के मिशन को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी. नगरीय निकाय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब दोनों राजनीतिक दल आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सख्त दिखाई दे रहे हैं. भोपाल (Bhopal) में आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने कांग्रेस के तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि 5 नगर निगमों में मिले कामयाबी के बाद अब सभी को जमीनी स्तर पर संगठन की मजबूती के प्रयास तेज करने होंगे और जमीनी स्तर पर जाकर काम करना होगा. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह भी कहा कि आप से बेहतर काम तो बाल कांग्रेस कर रही है. बैठक में विधायक, सांसद, मेयर के पूर्व प्रत्याशी, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष सहित प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद थे.


10 कांग्रेस जिलाध्यक्ष बदले जा सकते


पूर्व मुख्यमंत्री ने इन सभी को कहा कि आप जिन पदों पर बैठे हुए हो उस पद की जिम्मेदारी नहीं समझ सकते तो फिर आपको इन पदों पर रहने की कोई जरूरत नहीं. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि कई जिलों के जिलाध्यक्ष भी हटाए जाएंगे. निकाय चुनाव में गड़बड़ी के साथ निष्क्रिय रहे ऐसे 10 जिले हैं जिनके जिलाध्यक्ष को बदला जा सकता है. पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री कांग्रेस के दिग्गज नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि आज की बैठक में प्रभारियों को काम करने का रोड मैप सौंपा गया. रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रभारी काम करेंगे.


बंद लिफाफे में दी गई जानकारी


रिपोर्ट में जिले की एक-एक जानकारी बंद लिफाफे में दी गई है. उन्होंने कहा कि 2023 के लिए यह बैठक महत्वपूर्ण साबित होगी. वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि जो लोग संगठन में पद लेकर बैठे हैं और काम करने की इच्छुक नहीं हैं उन्हें हटा दिया जाएगा. काम नहीं करने वाले नेताओं की कांग्रेस में कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता या अध्यक्ष के लिए अब ढीला पड़ने का समय नहीं है. बैठक में कमलनाथ ने विधायकों और पदाधिकारियों को नसीहत दी. पद लेकर बैठना और कुछ नहीं करना अब कांग्रेस में नहीं चलेगा.


Indore News: जमानत दिलाने के नाम पर महिला कांस्टेबल ने मांगी 5 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार


Bhind News: चंबल नदी में जलस्तर बढ़ने से 25 गांवों में बाढ़ की आशंका, NDRF और SDRF की टीमें अलर्ट पर