Bhopal: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के मनीषा मार्केट क्षेत्र (Manisha Market) में लगे पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) के आपत्तिजनक पोस्टरों के मामले में, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (Vishnu Dutt Sharma) ने कहा कि इन पोस्टरों से बीजेपी (BJP) का कोई लेना देना नहीं है. कांग्रेस (Congress) में ही अंर्तद्वंद चल रहा है. पुत्रों को आगे बढ़ाने के लिए लड़ाई चल रही है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप पर लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में अंर्तद्वंद चल रहा है. कांग्रेस में पुत्रों को आगे बढ़ाने की लड़ाई चल रही है. विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मिस्टर करप्टनाथ, कमलनाथ की सारी चरित्रावली भ्रष्टाचार की है. बीजेपी का इससे क्या लेना देना. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ सोचें कि उनके आपस का अंर्तद्वंद है, जो लगातार दिखाई दे रहा है. जगह जगह पर संघर्ष है. बेटों की लड़ाई है. बेटों की लड़ाई में अब उनको देखना चाहिए कि जो दूसरे युवा हैं कहीं उनका कमाल तो नहीं है.
सकारात्मक राजनीति करती है बीजेपी- विष्णुदत्त शर्मा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि बीजेपी सकारात्मक राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में विकास हुआ, जिस पर हम गर्व करते हैं. विष्णुदत्त शर्मा ने दावा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश का एक एक नागरिक कहता है कि मध्य प्रदेश के अंदर बिजली, पानी, गरीब कल्याण की योजना बनी. प्रधानमंत्री और सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हमारी लाडली बहन योजना के जरिये, साथ ही हर प्रकार से लोगों के जीवन को बदलने का अभियान बीजेपी ने लिया है. हम सकारात्मक राजनीति करते हैं, विकास की राजनीति करते हैं. छल, कपट और धूर्तपन की राजनीति हम नहीं करते हैं. हम जो कहते हैं वो करते हैं. हमारी सरकार ने जो काम किया है उसके आधार पर जनता के बीच में हैं.
मनीषा मार्केट में लगे पोस्टर
बता दें राजधानी भोपाल के मनीषा मार्केट में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के आपत्तिजनक पोस्टर लगे हुए हैं. इन पोस्टरों पर कमलनाथ के फोटो के साथ क्यूआर कोड भी छपा है. इन पोस्टरों पर करप्शन नाथ लिखा दिखाई दे रहा है. मनीषा मार्केट क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के फोटो सहित एक दर्जन से अधिक पोस्टर लगे हुए हैं. इन पोस्टरों में कुछ पर वांटेड करप्शन नाथ लिखा हुआ है, जबकि कुछ पर वांछित नाथ सहित अन्य अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग किया गया है.
अरुण यादव ने की गिरफ्तारी की मांग
इस मामले में अरुण यादव ने ट्वीट कर लिखा कि कमलनाथ जी के आपत्तिजनक पोस्टर लगाना बता रहा है कि बीजेपी में घबराहट है, सत्ता जाते हुए दिख रही है तो बौखलाहट में आपत्तिजनक पोस्टर लगवा रहे हैं. मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि पोस्टर लगाने वालों तत्काल गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करें.
मुझ पर राजनीतिक जीवन में नहीं लगा कोई आरोप- कमलनाथ
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीसीसी कार्यालय पहुंचकर मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा और कहा हमारे देश में सबसे भ्रष्ट प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश की है. सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी हैं, वह मुझे नीचा दिखाना चाहते हैं लेकिन वह मुझे कभी नीचा नहीं दिखा पाएंगे. कमलनाथ ने भोपाल में लगे उनके पोस्टर पर कहा मुझ पर राजनीतिक जीवन में कोई आरोप नहीं लगा है.
उन्होंने कहा कि यह छोटी मानसिकता के लोग है जिनकी यह हरकत है, अगर हमारी सरकार में भ्रष्टाचार था तो इन्होंने यह क्यों नहीं चलाया पिछले 3 साल से सत्ता में है. बीजेपी का हर एक नेता भ्रष्टाचार में लिप्त है, प्रदेश में जब तक भ्रष्टाचार नहीं हो सकता तब तक मुख्यमंत्री उसमें भागीदार ना हो मुझे बीजेपी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं जनता मेरी गवाह है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: 'सुना है पटना में फिर काठ की हांडी चढ़ी है...', विपक्षी दलों की बैठक पर सीएम शिवराज का तंज