City Buses In Bhopal: राजधानी भोपाल के अंदर कई सालों से सिटी बस का जाल फैला हुआ है. वर्षों से राजधानी के सवा लाख से अधिक यात्री प्रतिदिन न्यूनतम दरों पर एक स्थान से दूसरे स्थान तक सिटी बस के द्वारा यात्रा करते हैं. अब भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ने नया प्लान बना कर तैयार कर लिया है. इसके तहत राजधानी भोपाल के आसपास स्थित लगभग 20 से 30 किलोमीटर के इलाकों में नई सिटी बसें चलाने का मसौदा बनकर तैयार है.


इन नए रास्तों पर चलेंगी सिटी बसें


इसके अंतर्गत राजधानी के 25 किलोमीटर के दायरे में आने वाले 9 नए रास्तों पर अब सिटी बस आवागमन करेंगी. भोपाल से लगे मुगलियाकोट, फंदा, कजलीखेड़ा, अचारपुरा, बिलखेरिया, बागरोदा, सुखी सेवनिया, भोजपुर और झागरिया को सिटी बस से जोड़ने का प्लान तैयार कर लिया गया है. जिसकी संभावित शुरुआत सितंबर से बताई जा रही है. 


ग्रामीण अंचलों के लोगों को होगा फायदा


इससे पहले भी सिटी बस के कई नए रोड प्लान किए गए थे. जिसका फायदा राजधानी और उसके आसपास के इलाकों के लोगों को मिल रहा है. इसी तरह नए रूट तैयार करने से रायसेन सीहोर और मंडीदीप से जुड़े ग्रामीण अंचलों का अब आसानी से राजधानी से कनेक्शन जुड़ जाएगा. जिसके चलते ग्रामीणों को न्यूनतम किराए में एक स्थान से दूसरे स्थान तक आवागमन करने में आसानी होगी. अभी भोपाल की सड़कों पर लगभग 250 से अधिक सिटी बसें चलती हैं. जिनमें प्रतिदिन लाखों की संख्या में शहरी यात्री और ग्रामीण लोग सफर करते हैं.


Azadi ka Amrit Mahotsav: उज्जैन के अरविंद सिंह आतंकियों से लोहा लेते हो गए थे शहीद, याद कर परिजनों के नहीं रुकते आंसू


Bhopal Crime News: डिलीवरी बॉय को 'मनोरंजन बैंक' का नोट देने के बाद 25 हजार का मोबाइल लेकर भागा युवक, जानिए फिर क्या हुआ?