Bhopal News: नेशनल पार्क कूनो में बसाए गए चीतों का कुनबा बढ़ाने में दो-तीन जनवरी को दिल्ली में बैठक बुलाई गई है. इस बैठक चीतों की सेहत मौजूदा स्थिति व प्रजनन को लेकर विशेष चर्चा होगी. अब तक कूनो नेशनल पार्क में अलग-अलग बाड़ों में नर और मादा चीते रखे गए हैं.


दरअसल, अफ्रीका से भारत लाए गए चीतों के बाद पहली बार नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी बैठक करने जा रहा है. केंद्रीय मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कूनो चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा की जाएगी. चीतों की सेहत, सुरक्षा, प्रजनन और मौजूदा परिस्थिति पर रणनीति बनाई जाएगी. 


फरवरी में छोड़े जाएंगे जंगलों में
कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में रह रहे चीतों को फरवरी महीने में जंगल में छोड़ने की प्लानिंग है. इससे पहले इन चीतों के प्रजनन को लेकर मंथन चल रहा है. दिल्ली में होने वाली नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) बैठक में इसी बात पर मंथन होगा. अब तक कूनो नेशनल पार्क में चीतों को अलग-अलग बाड़ों में रखा जा रहा है. तीन मादाएं एक साथ एक बाड़े में है, दो मादाएं और एक नर भी अलग-अलग बाड़ों में विचरण कर रहे हैं. 


कूनो में रहेंगे 32 चीते
बता दें नेशनल पार्क कूपो में 12 चीते और लाने की प्लानिंग है. अगले एक-दो महीनों में इन चीतों को लाया जा सकता है. वर्तमान में कूनो नेशनल पार्क में 21 चीतों को रखने की क्षमता है, जिसे बढ़ाकर 32 तक किया जा रहा है. 


शिकार करना सीख गए चीते
अफ्रीका से भारत लाए चीते अब शिकार करना सीख गए हैं. नेशनल कूनो पार्क में मौजूद आठ चीतों की विशेष निगरानी की जा रही है. बताया जा रहा है कि दो से तीन दिन सभी चीते अलग-अलग शिकार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Wildlife in MP: वाइल्ड लाइफ के लिए 'स्वर्ग' है मध्य प्रदेश, टाइगर सहित इन जानवरों के स्टेट का मिला है दर्जा