भूख-प्यास से तड़पकर बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम, मां को घर में बंद कर बेटा चला गया था घूमने
Bhopal News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मौत की वजह भूख और पानी की कमी है. पुलिस ने बेटे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. मां बेटे के लिए भोपाल शिफ्ट हुई थी.
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मानवीय संवेदना को झकझोर देनेवाला मामला सामने आया है. घर में कैद 80 वर्षीय महिला की भूख प्यास से मौत हो गई. बेटा मां को ताले में बंद कर शहर से बाहर चला गया था.
हैरान कर देने वाली घटना निशातपुरा थाना क्षेत्र की है. मृतक महिला की पहचान ललिता दुबे के रूप में हुई है. महिला बेटे अरुण के साथ रहती थी. पुलिस की जांच से खुलासा हुआ है कि अरुण ने पत्नी और बच्चे के साथ उज्जैन रवाना होने से मां को घर में बंद कर दिया था.
उसने इंदौर में रहने वाले भाई अजय को बताया कि परिवार के साथ उज्जैन निकल गया है. मां का हालचाल जानने के लिए अजय ने दोस्त को घर भेजा. घर में महिला मृत पाई गई. पुलिस ने अजय की शिकायत पर अरुण के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
इंस्पेक्टर राकेश दुबे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि ललिता दुबे की मौत का कारण भूख है. बीमारी के कारण महिला बिस्तर से उठकर दवाई या खाना नहीं ले सकी और ना ही 24 घंटे तक पानी पिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
बेटे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने अरुण के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि महिला ने भूख और पानी की कमी से दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी अरुण मां के पेंशन पर निर्भर था. उसके हेड कांस्टेबल पिता का कुछ साल पहले निधन हो चुका है. मां की पेंशन आरोपी के लिए आजीविका का जरिया थी. पुलिस ने बताया कि मां ने बेटे की मदद के लिए उज्जैन से भोपाल शिफ्ट किया था. बेटे की आमदनी सीमित थी. महिला के तीन बेटों में से एक की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-
MP: परीक्षा के दौरान मोबाइल के साथ पकड़ा गया 10वीं का छात्र, घर आकर की खुदकुशी