Lok Sabha Chunav Result 2024: भोपाल सीट से बीजेपी को मिली शानदार जीत, आलोक शर्मा का कैसा रहा सियासी सफर?
MP Elections 2024: सांसद बनने जा रहे आलोक शर्मा दो बार विधानसभा का चुनाव हार भी चुके हैं. उन्होंने राजनीति की शुरुआत पार्षद से की थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में शानदार जीत मिलने की उम्मीद है.
MP Lok Sabha Chunav Result 2024: दो बार विधानसभा का चुनाव हारने वाले भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा सांसद बनने जा रहे हैं. शाम चार बजे तक जारी मतगणना में आलोक शर्मा तीन लाख से ज्यादा मतों से आगे चल रहे हैं. पार्षद से राजनीति की शुरुआत करने वाले आलोक शर्मा महापौर भी रहे हैं. उन्होंने विश्वास जताने के लिए भोपाल की जनता का आभार प्रकट किया. आलोक शर्मा ने भोपाल की जनता के लिए हमेशा समर्पित रहने का वादा किया.
बता दें कि भोपाल के पुरानी जेल परिसर में मतगणना का कार्य जारी है. वोटों की गिनती शुरू होने के साथ आलोक शर्मा बढ़त बनाते हुए चल रहे हैं. शाम चार बजे तक के नतीजों में उन्होंने बढ़त का आंकड़ा तीन लाख से ज्यादा कर लिया है.
अबतक 22 प्रत्याशियों को कितने मिले वोट?
अब तक की मतगणना में बीजेपी के आलोक शर्मा को 611505, कांग्रेस के अरुण श्रीवास्तव को 352210, बसपा के प्रताप सिंह को 7645, दीनदयाल अहिरवार को 2374, जयसिंह को 1531, भारती यादव को 1207, अंकित राय को 700, अजय कुमार पाठक को 514, मोहम्मद अशरफ को 489, धनराज शेन्डे को 454, बाबूलाल सेन को 40, संजय कुमार सरोज को 382, रामप्रसाद पटेल को 362, बलराम सिंह तोमर को 342, मुदित चौरसिया को 336, मुदित भटनागर को 325, आरके महाजन को 321, अब्दुल ताहिर को 281, राजेश कीर को 257, मैथिली शरण गुप्त को 256, अक्षय गोठी को 244, हितेन्द्र शहरे को 196 और नोटा को 3969 वोट मिले हैं.
आलोक शर्मा संसद में करेंगे नुमाइंदगी!
भोपाल में बीजेपी का मुख्य मुकाबला कांग्रेस से है. कांग्रेस ने अरुण श्रीवास्तव को चुनावी रण में उतारा है. बीजेपी के आलोक शर्मा प्रतिद्वंदी अरुण श्रीवास्तव को करारी शिकस्त देते हुए नजर आ रहे हैं. नतीजों में अरुण श्रीवास्त की हार हो रही है. भोपाल मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. 2019 के लोकसभा चुनाव में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को शिकस्त दी थी.