भोपाल में मतदाता जागरूकता के लिए बाइक रैली आयोजित, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया रवाना
Voter Awareness Program: इस बार चुनाव आयोग की कोशिश है कि मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी की जाए. मतदाता जागरूकता वाहन रैली का लालघाटी चौराहे से शुभारंभ हुआ.
Bhopal Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए अभियान जारी है. इसी क्रम में राजधानी में मतदाताओं में जागरुकता के लिए वाहन रैली निकाली गई. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Electoral Officer Anupam Rajan) अनुपम राजन ने रविवार (31 मार्च) को मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
उन्होंने सात मई को भोपाल लोकसभा सीट के लिए होने वाले मतदान में सभी नागरिकों से बढ़ चढ़कर मतदान की अपील की. उन्होंने प्रदेश के सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे खुद मतदान करें और परिवार, आस पड़ोस के नागरिकों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश अनुपम राजन द्वारा आज #LokSabhaElections2024 अंतर्गत भोपाल में मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित दो-पहिया वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।@rajivkumarec@ECISVEEP#Election2024 #ChunavKaParv #DeshKaGarv pic.twitter.com/pautp5BlQS
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) March 31, 2024
मतदाता जागरूकता वाहन रैली हुआ शुभारंभ
ज्ञात हो कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में राजधानी में 65 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था. इस बार चुनाव आयोग की कोशिश है कि मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी की जाए. मतदाता जागरूकता वाहन रैली का लालघाटी चौराहे से शुभारंभ हुआ.
शौर्य स्मारक पर रैली का समापन हुआ
यह रैली वीआईपी रोड, गौहर महल, जहांगीराबाद होते हुए शौर्य स्मारक, अरेरा हिल्स पहुंची. शौर्य स्मारक पर रैली का समापन हुआ. रैली में शामिल बाइकर्स ग्रुप, क्लब के सदस्यों सहित 2500 से अधिक नागरिकों ने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया.
इस अवसर पर भोपाल, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह, सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल स्वीप ऋतुराज, आयुक्त नगर निगम हरेंद्र नारायण सहित रैली में अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: 'मेरे पिता मिनिस्टर हैं, मेरा क्या...', मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे पर दंपति को पीटने और धमकाने का आरोप