Bhopal Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में तीसरे चरण में होने वाली वोटिंग में भोपाल संसदीय सीट पर भी 7 मई को मतदान होगा. मतदान में महज अब 8 दिन ही शेष रह गए हैं. दिन करीब आते देख अब प्रत्याशी भी ऐड़ीचोटी का जोर लग रहे हैं. 


भोपाल संसदीय सीट से मैदान में उतरे प्रत्याशी हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है, वो ये कि ये प्रत्याशी खर्च के मामले में काफी कंजूसी दिखा रहे हैं. चुनाव आयोग को पेश की गई जानकारी के अनुसार, 4 प्रत्याशियों ने तो एक रुपया भी खर्च नहीं किया है.


कांग्रेस-बीजेपी उम्मीदवार खर्च में आगे
भोपाल संसदीय सीट से कुल 22 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें से 6 करोड़पति और 13 लखपति हैं. इन 22 उम्मीदवारों में से 19 उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग को खर्च का हिसाब दिया हैं. इन उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा ने खर्चा किया है. 


भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदार आलोक शर्मा चुनाव को दिए ब्यौरे में 26 लाख 55 हजार रुपये के खर्च का हिसाब दिया हैं, जबकि कांग्रेस के अरुण श्रीवास्तव ने 6 लाख 11 हजार रुपये के खर्च का हिसाब दिया हैं. जबकि चार उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनमें खर्च शून्य बताया है. 


इन्होंने नहीं दिया हिसाब
भोपाल संसदीय सीट से तीन प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक खर्च का हिसाब ही नहीं दिया. इनमें पूर्व स्पेशल डीजी मैथिलीशरण गुप्त भी शामिल हैं. इसी तरह आरके महाजन ने भी चुनावी खर्च का हिसाब नहीं दिया है. गुप्त के पास करीब 20 करोड़ और महाजन के पास 1.58 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं. जबकि बीएसपी के भानुप्रताप सिंह ने महज 31 हजार 36 रुपये ही खर्च किए हैं. 


किसने ने कितना दिया हिसाब?
भेापाल संसदीय सीट से मैदान में उतरे जिन प्रत्याशियों ने चुनावी खर्च का हिसाब दिया हैं, उनमें कांग्रेस के अरुण श्रीवास्तव (6 लाख 10 हजार 835 रुपये), बीजेपी के आलोक शर्मा (26 लाख 55 हजार 18 रुपये), बीएसपी के भानुप्रताप सिंह (31 हजार 36 रुपये), छत्रपति शिवाजी भारतीय गरीब पार्टी के अजय पाठक (37 हजार 100 रुपये) ने चुनावी खर्च का हिसाब दिया है.


इसी तरह बहुजन महापार्टी से अब्दुल ताहिर (हिसाब नहीं दिया), परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया के अक्षय गोठी (21 हजार), रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के धनराज शेंडे (13 हजार 890), भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के बलराम सिंह तोमर (8 हजार), मौलिक अधिकार पार्टी के बाबूलाल सेन (26 हजार 200), निर्दलीय मुदित चौरसिया (30 हजार 142) ने चुनाव में खर्च किया है.


सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के मुदित भटनागर (32 हजार 300), क्रांति जनशक्ति पार्टी के रामप्रसाद पटेल (1500), मानव समाधान पार्टी के संजय सरोज (खर्च नहीं हुआ), निर्दलीय मोहम्मद असरफ (2000), निर्दलीय अंकित राय (11 हजार 50), निर्दलीय जयसिंह लोधी (हिसाब नहीं), हुजन द्रविड पार्टी के दीनदयाल अहिरवार (16 हजार 500) चुनाव आयोग को खर्च का ब्यौरा दिया है.


इनका खर्चा रहा शून्य
निर्दलीय ताल ठोक रहे भारतीय यादव (खर्च नहीं हुआ), निर्दलीय आरके महाजन (खर्च नहीं हुआ), निर्दलीय मैथिलीशरण गुप्ता (हिसाब नहीं), निर्दलीय राजेश कीर (खर्च नहीं हुआ), निर्दलीय हितेंद्र शहारे (4000 रुपये) का हिसाब किताब दिया है.


ये भी पढ़ें: अक्षय कांति बम ने छोड़ा इंदौर का मैदान तो अब क्या होगा कांग्रेस का अगला कदम? चुनावी रणभूमि में हैं ये प्रत्याशी