भोपाल में परिवहन विभाग की पूर्व सिपाही के घर में लोकायुक्त का छापा, करोड़ों रुपये और सोने चांदी बरामद
MP News: भोपाल में पूर्व आरटीओ सौरभ शर्मा के घर पर संपत्ति की शिकायत पर लोकायुक्त की छापेमारी में ढाई करोड़ रुपये और चांदी के साथ-साथ संपत्ति के कागजात मिले.
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से अधिक संपत्ति की शिकायत पर लोकायुक्त ने पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के घर रेड की. सुत्रों के मुताबिक गुरुवार (19 दिसंबर) सुबह सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थित घर से लोकायुक्त को लगभग ढाई करोड़ रुपये और 40 किलो के लगभग चांदी मिली, ज्वेलरी और प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं, सौरभ पर नाकों में पोस्टिंग के लिए दलाली का आरोप है.
सौरभ शर्मा की अरेरा कॉलोनी स्थित जी कोठी में रेड डाली गई, रेड के दौरा न जो सामान मिला है उसकी कीमत करोड़ों में आकी जा रही है, शर्मा अभी भोपाल में नहीं है बताया जा रहा है. जानकारी के मुताविक वह इन दिनों दुबई में हैं, लोकायुक्त की कार्रवाई के समय शर्मा की मां और एक नौकर घर में मौजूद था.
'12 साल की नौकरी में करोड़ों की संपत्ति बना ली थी'
शर्मा के पिता परिवहन विभाग में थे और उनकी जगह ही इस संविदा नियुक्ति मिली थी, जहां उसने 12 साल नौकरी करने के बाद वीआरएस ले लिया था. शर्मा ने 12 साल की नौकरी में करोड़ों की संपत्ति बना ली थी, और उसके होटल और स्कूल बिजनेस में भी निवेश की बातें सामने आई हैं.
बरामदगी के बारे में कुछ भी बताने से इनकार
लोकायुक्त के डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया लोकायुक्त को शर्मा की आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिकायत मिली थी, जिसके चलते यह कार्रवाई की जा रही है, हालांकि उन्होंने कुल बरामदगी के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया . बताया जा रहा है कि शर्मा 1 साल पहले वीआरएस लेने के बाद अब रियल एस्टेट बिजनेस में काम कर रहा है. माना जा रहा है कि शर्मा के तार कई और रसूखदार लोगों से जुड़े हो सकते हैं जांच के बाद कई और नाम सामने आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Mahakal Temple: उज्जैन के महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं से ठगी, औचक निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर तो हुआ खुलासा