Lokayukta Raid in Bhopal: मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की सहायक इंजीनियर हेमा मीणा (Hema Meena) के ठिकानों पर लोकायुक्त (Lokayukta) टीम ने छापा मारा है. लोकायुक्त टीम ने बिलखिरिया स्थित हेमा मीणा के आवास, रायसेन के फार्म हाउस सहित तीन स्थानों पर सुबह 6 बजे छापेमारी (Raid) की जो कार्रवाई अभी भी जारी है. छापेमारी के दौरान लोकायुक्त टीम को हैरान करने वाली चीजें घर पर दिखीं. हेमा मीणा की सैलरी 30 हजार रुपये महीने है लेकिन उनके घर पर 30 लाख रुपये की एलईडी (LED Light) लगी हुई थी.


बता दें लोकायुक्त टीम की इस छापामार कार्रवाई में अब तक सात करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है. इसमें एक करोड़ रुपए की कीमत का बंगला, रायसेन, भोपाल और विदिशा में खरीदी गई जमीनों के दस्तावेज मिले हैं. सहायक इंजीनियर के घर से प्रॉपर्टी आय से 232 प्रतिशत ज्यादा मिली है. सहायक इंजीनियर के खिलाफ लोकायुक्त को साल 2020 में पहली शिकायत मिली थी. शिकायत मिलने के बाद से ही मॉनीटरिंग की जा रही थी. शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त टीम ने गुरुवार को सहायक इंजीनियर के घर छापामार कार्रवाई की.


आलीशान बंगले में रहती हैं हेमा मीणा
बताया जा रहा है कि हेमा मीणा के पास एक करोड़ रुपए का आलीशान बंगला है. वहीं, लोकायुक्त टीम को भोपाल, रायसेन और विदिशा के कई गांवों जमीन खरीदी के दस्तावेज भी मिले हैं. इसी के साथ टीम को हार्वेस्टर, धान बुवाई मशीन, ट्रेक्टर और खेती में काम आने वाले अन्य उपकरण के कागज बरामद हुए हैं. 


2011 से लेकर अब तक की आय की हो रही जांच
हेमा मीणा मूलत: रायसेन जिले के चपना गांव की रहने वाली हैं. साल 2016 में हेमा मीणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में पदस्थ है, इससे पहले वह कोच्चि में पदस्थ रह चुकी हैं. लोकायुक्त टीम ने 2011 से उसकी आय को जांच में लिया है. लोकायुक्त टीम को सहायक इंजीनियर के घर से इतने दस्तावेज मिले कि आठ घंटे बाद भी जांच पूरी नहीं हो सकी है.


ये भी पढ़ें-


MP: 'द केरला स्टोरी' पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा एलान- 'फिल्म टैक्स फ्री थी और...'