वोटिंग के बीच मतदाताओं के लिए निकाला गया 'लकी ड्रॉ', किस्मत वाले चार लोगों ने जीती डायमंड रिंग!
Bhopal Lucky Draw During Voting: पहला नाम इमली के पोलिंग बूथ पर योगेश साहू का निकला जिन्हें डायमंड रिंग मिली. योगेश ने अपनी जीत का श्रेय पत्नी को दिया, जिन्होंने उनसे लकी ड्रॉ में नाम डालने को कहा था.
Madhya Pradesh Voters Get Diamond Ring: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन आयोग ने अनूठी पहल की है. भोपाल में मतदाताओं के लिए एक लकी ड्रॉ की तरह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें कुछ मतदाताओं को पुरुस्कार की घोषणा की थी. इस लकी ड्रॉ में भोपाल के चार मतदाताओं को किस्मत वाले रहे, जिन्हें डायमंड रिंग मिली. इनमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं.
पहला लकी ड्रॉ सुबह 10.00 बजे खोला गया, जिसमें चार इमली क्षेत्र स्थित पोलिंग बूथ पर योगेश साहू का नाम आया, उन्हें डायमंड मिली. योगेश ने अपनी जीत का श्रेय पत्नी को दिया, जिसके प्रोत्साहन से उन्होंने लकी ड्रॉ में अपना नाम डाला था. वहीं, दूसरा लकी ड्रॉ दक्षिण पश्चिम विधानसभा के आनंद विहार स्कूल के बूथ क्रमांक 135 में निकाला गया, जिसमें प्रेमवती कुशवाह विजेता रहीं.
इसी तरह तीसरे लकी ड्रॉ में भोपाल लोकसभा के बूथ क्रमांक 153 पर हीरे की अंगूठी अयान खान के नाम हुई. दोपहर में हुए लकी ड्रॉ में अयान को अंगूठी दी गई जबकि चौथा लकी ड्रॉ दोपहर 2.00 बजे खोला गया, जिसमें भोपाल की छाया सैनी ने डायमंड रिंग जीती. इधर आज भी बंपर ड्रॉ निकाले जाएंगे, जिसमें लैपटॉप, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, फ्रिज सहित अन्य उपहार शामिल हैं.
भोपाल संसदीय सीट पर हुआ 64 फीसदी मतदान
मंगलवार (7 मई) को संपन्न हुई निर्वाचन प्रक्रिया में भोपाल लोकसभा सीट पर 64 प्रतिशत मतदान हुआ. हालांकि साल 2019 की तुलना में यह 1.65 प्रतिशत कम रहा. सबसे अधिक वोटिंग भोपाल संसदीय सीट की सीहोर विधानसभा में सर्वाधिक 75.67 प्रशित रहा. वहीं, सबसे कम मतदान भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा में 55.07 प्रतिशत रहा. बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में 73.08, भोपाल दक्षिण पश्चिम 55.07, भोपाल मध्य 56.87, भोपाल उत्तर 66.08, गोविंदपुरा 60.59, हुजूर में 66.02 और नरेला विधानसभा में 60.56 प्रतिशत रहा.
समय दर समय चली वोटिंग की चाल
भोपाल संसदीय सीट पर सुबह 7.00 बजे से वोटिंग प्रक्रिया शुरू हुई. सुबह 9.00 बजे तक 13.61 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 11 बजे 27.46, 1 बजे 40.41, 3 बजे 50.16, 5 बजे 58.42 और शाम 6 बजे 64 प्रतिशत मतदान हुआ.
यह भी पढ़ें: PESA Act के उल्लंघन पर एमपी सरकार को हाई कोर्ट का नोटिस, मंडला में रेत खनन को लेकर जताई आपत्ति