Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) से सटे बैरसिया क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक हादसा हो गया. यह हादसा शुक्रवार को हुआ. इस हादसे की वजह से आसपास के क्षेत्रों में मातम पसर गया. बैरसिया के बररी स्टेडियम के पीछे पानी से भरा एक गढ्ढा था. इस बड़े गड्ढे में नहाने गईं 3 बच्चियां डूब गईं. इस घटना में तीनों नाबालिग बच्चियों की मौत हो गई.
सूत्रों के मुताबिक कई दिनों से गड्ढा पानी से भरा हुआ था. बच्चियां अपने परिवार से छुपकर नहाने के लिए गड्ढे में पहुंचीं थीं. अज्ञात कारणों के चलते उनकी मौत हो चुकी है. मौत के वास्तविक कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है इसीलिए बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सीएम ने की मुआवजे की घोषणा
इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि यह घटना बहुत दुखद है. उन्होंने मृतक बच्चियों के परिवार को चार-चार लाख की मुआवजा राशि देने की घोषणा भी कर दी है. मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शोक संवेदना भी व्यक्त की है.
जांच के बाद कुछ कह पाएंगे-अधिकारी
बेरसिया पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है. इस संबंध में जब एबीपी न्यूज़ संवाददाता ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि घटना अभी जांच का विषय है. जांच के बाद ही इसके बारे में कुछ कह पाना संभव होगा. इस संबंध में जब एबीपी संवाददाता ने घटनास्थल का दौरा किया तो पता चला कि बच्चियां पास के ही पादरी मोहल्ले की रहने वाली थीं जिनकी उम्र लगभग 7 से 11 वर्ष की बताई जा रही है.