Bhopal News: वायु प्रदूषण से खराब हो रहे हालात, लगातार बढ़ते AQI से बढ़ी चिंता, विभाग ने बताई ये वजह
Bhopal Air pollution: अधिकारी ने बताया, हवाओं में प्रदूषण पाई जा रही है. ठंड का मौसम आने और वाहनों से निकलने वाली धूल के कारण इसमें इजाफा हो रहा है. पराली जलने के कारण भी प्रदूषण बढ़ रहा है.
![Bhopal News: वायु प्रदूषण से खराब हो रहे हालात, लगातार बढ़ते AQI से बढ़ी चिंता, विभाग ने बताई ये वजह Bhopal Madhya Pradesh Air pollution increased due to AQI air quality index vehicle stubble burning Bhopal News: वायु प्रदूषण से खराब हो रहे हालात, लगातार बढ़ते AQI से बढ़ी चिंता, विभाग ने बताई ये वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/07/496f2c8b57c981ada7b611f6c619d5781667784049659486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Air pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तरह ही सर्दियां आने के साथ ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में भी वायु प्रदूषण (Air pollution) लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले साल की तुलना में इस साल हालात ज्यादा खराब हैं. शहर में पिछले कुछ दिनों में एयर क्वालिटी (Air Quality) ज्यादा खराब हुई है और कई इलाकों में यह खराब श्रेणी में चली गई है. शहर का एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) (AQI) लगातार बढ़ता जा रहा है. इसकी वजह मौसम में बदलाव, किसानों द्वारा खेतों में पराली जलाना और वाहन हैं.
अधिकारी ने क्या बताया
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Madhya Pradesh Pollution Control Board) के क्षेत्रिय अधिकारी ब्रिजेश शर्मा ने भोपाल में वायु प्रदूषण पर कहा कि, AQI के मुताबिक दिवाली के बाद से हवाओं में प्रदूषण पाई जा रही है. ठंड का मौसम आने और वाहनों से निकलने वाली धूल के कारण इसमें इजाफा हो रहा है. पराली जलने के कारण भी प्रदूषण बढ़ रहा है.
AQI के मुताबिक दिवाली के बाद से हवाओं में प्रदूषण पाई जा रही है।ठंड का मौसम आने और वाहनों से निकलने वाली धूल के कारण इसमें इजाफा हो रहा है। पराली जलने के कारण भी प्रदूषण बढ़ रहा है: भोपाल में वायु प्रदूषण पर ब्रिजेश शर्मा,क्षेत्रीय अधिकारी,मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(6.11) pic.twitter.com/thzNfNdvji
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2022
बढ़ रहे सांस के मरीज
खबरों के मुताबिक एयर क्वालिटी खराब होने से शहर के अस्पतालों में सांस से संबंधित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. खराब हवा से सांस और फेफड़े की कई बीमारियां होती हैं. सड़कों से उड़ती धूल की वजह से भोपाल में एक्यूआई 300 के करीब पहुंच गया है. भोपाल के पर्यावरण परिसर और टीटी नगर में लगातार एक्यूआई खराब केटेगरी में आ रहा है. एक नवंबर को एक्यूआई 315 दर्ज किया गया. सिर्फ भोपाल ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई जिलों में एयर क्वालिटी खराब हुई है. इसमें सिंगरौली, ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन भी शामिल हैं.
विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि अगर शहर की हवा को सुधारने पर अभी से ध्यान नहीं दिया गया और जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो धीरे धीरे स्थिति और बिगड़ती जाएगी और भोपाल का हाल भी देश के सबसे प्रदूषित शहरों जैसा हो जाएगा. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर श्रेणी में माना जाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)