Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में खाद मामले को लेकर बीजेपी सरकार (MP Government) पर कांग्रेस (Congress) लगातार हमला कर रही है. इसके बाद अब राज्य के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) खुद एक्शन में आ गए हैं. सीएम शिवराज ने बीती देर शाम को अफसरों के साथ बैठक कर मध्य प्रदेश में खाद की समीक्षा की. सीएम ने कहा कि किसानों को परेशानी नहीं आनी चाहिए और गड़बड़ी करने वालों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए. मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देश दिए कि तकनीक का इस्तेमाल करते हुए व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाएं. 


सीएम ने कहा कि, समय पर वितरण के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों को आंकड़ों सहित वास्तविक स्थिति की जानकारी जिला स्तर पर दी जाए. इसके लिए कलेक्टर्स आवश्यक व्यवस्थाएं करें. मुख्यमंत्री ने बोवनी कार्य की जानकारी भी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि किसानों को उनके परिश्रम की कीमत मिलनी चाहिए. विशेष रूप से मंडियों में आने वाले सब्जी उत्पादकों को बिचौलियों और व्यापारियों द्वारा अनुचित लाभ लेने से बचाने पर भी ध्यान दिया जाए. 


अफसरों ने बताए भंडारण के आंकड़ें
बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि भारत सरकार द्वारा नवम्बर माह के लिए यूरिया का आवंटन सात लाख मे. टन 2.85 लाख मे. टन स्वदेशी एवं 4.15 लाख मे. टन आयातित एवं डीएपी का आवंटन 1.94 लाख  मे. टन 0.20 लाख मे. टन स्वदेशी एवं 1.74 लाख मे. टन आयातित दिया गया है. नवम्बर 2022 के लिए 4.15 लाख मे. टन आयातित यूरिया का आवंटन दिया गया है. भारत सरकार द्वारा 60 हजार मे. टन का आवंटन किया गया है. 5 नवम्बर की स्थिति में यूरिया 1.20 लाख मे. टन ट्रांजिट सहित, डीएपी 0.83 लाख मे. टन ट्रांजिट सहित और एनपीके ट्रांजिट सहित 0.34 लाख मे. टन प्राप्त है. चार नवम्बर की स्थिति में यूरिया का स्टॉक 2.23 लाख मे. टन डीएपी का स्टॉक 1.52 लाख मे. टन और एनपीके का स्टॉक 1.14 लाख मे. टन है.


2021 के खाद विक्रय को माना आधार
बैठक में बताया गया कि गत वर्ष 30 नवम्बर 2021 तक विक्रय मात्रा के अनुसार अनुमान के आधार पर दिनांक चार नवम्बर 2022 तक यूरिया 32 जिलों में, डीएपी 41 जिलों में, एनपीके 34 जिलों में और डीपएपी एनपीके 42 जिलों में भण्डारण कर लिया गया है. विपणन संघ ने माह नवम्बर के लिए 175 यूरिया के रेक और 78 रेक डीएपी की मांग की. एक नवम्बर से 4 नवम्बर 2022 तक 23 यूरिया की रेक और 15 डीएपी की रेक ट्रांजिट सहित मिल चुकी है. विपणन संघ के 240 डबल लॉक केंद्रों से नगद वितरण प्रारंभ हो चुका है.


MP Weather: हल्का सर्द होने लगा मौसम, न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक जाने की संभावना, जानें हालात