Madhya Pradesh News: शराबबंदी को लेकर CM शिवराज सिंह चौहान ने किया ये बड़ा फैसला, उमा भारती से मांगी मदद
Madhya Pradesh News: सीएम ने कहा, 'शराब मुक्ति और नशा मुक्ति के संबंध में दीदी की चिंता पर मैंने उनसे अनुरोध किया कि मध्य प्रदेश में नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए सरकार जन जागरण अभियान चलाएगी.
Madhya Pradesh News: उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत के बाद अब मध्य प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)ने नशा मुक्ति अभियान चलाने का फैसला किया है. सिंह ने ट्वीट करते हुए दीदी यानी उमा भारती के शराबबंदी अभियान को समर्थन दिया है और कहा है कि अब एमपी में समाज निर्माण के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा.
सीएम ने क्या कहा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा, 'शराब मुक्ति और नशा मुक्ति के संबंध में आदरणीय दीदी की चिंता पर मैंने उनसे अनुरोध किया कि मध्य प्रदेश में नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए सरकार जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और सामाजिक संस्थाओं के साथ जन जागरण अभियान चलाएगी. आदरणीय दीदी इस अभियान में सहयोग करें ऐसा अनुरोध मैंने उनसे किया है. हम सब मिलकर एक स्वस्थ समाज के निर्माण और नशा मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.'
उमा भारती चला रही हैं अभियान
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेत्री उमा भारती लंबे समय से एमपी में शराबबंदी का अभियान चला रही हैं. इस अभियान को बीजेपी के कई नेताओं का समर्थन भी मिल चुका है. अब खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इसका समर्थन किया है. उन्होंने शराब और नशा मुक्ति अभियान चलाने का ऐलान कर दिया है.