Bhopal: CM शिवराज को अपशब्द कहने वाला करणी सेना का दूसरा कार्यकर्ता भी गिरफ्तार, सामने आई ये बात
Karni Sena Protest: महेन्द्र ने पुलिस को बताया, आंदोलन को समर्थन देने वह Bhopal पहुंचा था. उसने सीएम Shivraj Singh Chouhan के खिलाफ अपशब्द का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया था.
Madhya Pradesh News: करणी सेना (Karni Sena Protest) परिवार के आंदोलन के दौरान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में करणी सेना परिवार के कुछ सदस्यों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के लिए अपशब्दों का उपयोग किया था. इन युवाओं ने अपशब्द कहते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था. वीडियो वायरल (Viral Video) होते ही पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस ने कुछ दिन पहले एक युवक को गिरफ्तार किया था, जबकि मंगलवार को पुलिस (Bhopal Police) ने करणी परिवार के एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
एक पहले ही हो चुका है गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भोपाल के जंबूरी मैदान में आपत्तिजनक नारेबाजी की शुरुआत करने वाले शाजापुर (Shajapur) के युवक महेन्द्र राजपूत को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इससे पहले हरियाणा (Haryana) के ओकेन्द्र राणा को गिरफ्तार किया था. ओकेन्द्र की पूछताछ में खुलासा हुआ था कि महेन्द्र ने आपत्तिजनक टिप्पणी की शुरुआत की थी. इसके बाद अन्य युवकों ने सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की थी.
क्या बताया गिरफ्तार आरोपी ने
महेन्द्र ने पुलिस को बताया कि जंबूरी मैदान में आठ जनवरी को आयोजित करणी सेना परिवार के आंदोलन को समर्थन देने वह शाजापुर से भोपाल पहुंचा था. उसने आंदोलन के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अपशब्द का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. वीडियो वायरल होते ही भोपाल के पिपलानी थाने की पुलिस अलर्ट हो गई थी. पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ की शुरुआत की थी. इधर आज बुधवार को ओकेन्द्र सिंह राणा की रिमांड पूरी होने पर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने अपशब्द कहने वाले अन्य युवाओं की भी तलाश शुरु कर दी है.
UP विधायक के गनर से बंदूक छिनकर MP में लूटी ज्वेलरी की दुकान, पूरी फिल्मी हैं ये कहानी