MP News: मध्य प्रदेश के शिक्षकों के लिए अच्छी तो प्राचार्यों के लिए बुरी खबर, विभाग ने दिए ये आदेश
Madhya Pradesh: थोकबंद तबादलों की वजह से कई जिलों में पढ़ाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है. गुना, विदिशा और राजगढ़ जिला शिक्षा विभाग इस तबादला नीति से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं.
![MP News: मध्य प्रदेश के शिक्षकों के लिए अच्छी तो प्राचार्यों के लिए बुरी खबर, विभाग ने दिए ये आदेश Bhopal Madhya Pradesh Directorate of Public Education gave instructions earned leave for teachers principals ANN MP News: मध्य प्रदेश के शिक्षकों के लिए अच्छी तो प्राचार्यों के लिए बुरी खबर, विभाग ने दिए ये आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/25/19d1da859adb2ddf6d63d95d3eff43421671944411695486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर है, जबकि आदेश नहीं मानने वाले प्राचार्यों के लिए बुरी खबर है. लोक शिक्षण संचालनालय (Directorate of Public Education) ने परीक्षा में ड्यूटी देने वाले शिक्षकों को अर्जित अवकाश का लाभ देने के निर्देश दिए हैं साथ ही अतिथि शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के लिए कहा गया है. लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशों को नहीं मानने वाले प्राचार्यों पर कार्रवाई किए जाने की भी बात कही गई है.
लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त अभय वर्मा द्वारा जारी आदेश क्रमांक/परीक्षा/105/2022/3015 दिनांक 23.12.2022 में लिखा है कि राज्य ओपन बोर्ड द्वारा संचालित शीतकालीन अवकाश के दौरान जो शिक्षक परीक्षा में ड्यूटी दे रहे हैं उन्हें नियमानुसार अर्जित अवकाश की पात्रता होगी. उन्हें अर्जित अवकाश का लाभ दिया जाएगा. आदेश में आयुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं संकुल प्राचार्यों को नियमित शिक्षकों की उपस्थिति के बाद अतिथि शिक्षकों को जीएफएमएस पोर्टल से कार्यमुक्त करने के भी निर्देश दिए हैं. आयुक्त अभय वर्मा ने चेतावनी दी है कि अगर किसी प्राचार्य द्वारा आदेश की अवहेलना की जाती है तो ऐसे प्राचार्य के खिलाफ अनुशासनात्मक/दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
26 हजार शिक्षकों के हुए तबादले
बता दें कि मध्य प्रदेश तबादला नीति के तहत 49 हजार शिक्षकों ने अपनी मनचाही जगह जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे. इस तबादला नीति के तहत करीब 26 हजार शिक्षकों को यहां से वहां किया गया था. हालांकि 23 हजार शिक्षकों के तबादले नहीं हो सके. मध्य प्रदेश में हुए थोकबंद तबादलों की वजह से कई जिलों में पढ़ाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है.
गुना में 50, विदिशा में 55 स्कूल खाली
बता दें कि मध्य प्रदेश के गुना, विदिशा और राजगढ़ जिला शिक्षा विभाग इस तबादला नीति से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. विदिशा जिले के 55 स्कूल ऐसे हैं जहां एक भी शिक्षक नहीं है. यहां के 194 शिक्षकों को तबादला कर दूसरी जगह भेज दिया गया है. विरोध के बाद कुछ स्कूलों में अब अतिथि शिक्षकों की तैनाती की गई है. इसी तरह गुना जिले की बात करें तो यहां भी 50 स्कूल शिक्षक विहिन हो गए हैं. ऑरोन ब्लॉक के खिरनी, क्षेत्रपाल, हरिहपुर चक, माध्यमिक विद्यालय हुसेनपुर, तिघरा, चांच, परासरी, पिपरिया जागीर, आंखखेड़ा, चीकरा, पाटन, कोरिया, हाईस्कूल खिरिया दांगी, देहरी कला सहित अनेक स्कूल शिक्षक विहिन थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)