Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के गांधीनगर में दिल दहला देने वाली घटना ने मानवता को झकझोर कर रख दिया है. यहां शराब के नशे में धुत एक पिता ने अपने ही 4 माह के बालक की दीवाल से टकराकर हत्या कर दी. गांधीनगर थाना प्रभारी अरुण शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय संजय वर्मा पेशे से मजदूर है. वह अपनी ससुराल गोंदलमऊ गांधीनगर में रात के समय नशे में धुत होकर पहुंचा और अपनी पत्नी से घर चलने की जिद करने लगा लेकिन शराब के नशे में धुत होने के कारण उसकी पत्नी संगीता ने रात में जाने से मना कर दिया तो पति ने अपने ही 4 महीने के बेटे को उठाकर दीवाल पर दे मारा. इसके बाद बच्चा रोने लगा. जब बच्चे ने रोना बंद कर दिया तो पिता संजय मौके से फरार हो गया. 


आरोपी गिरफ्तार
संगीता और उसका भाई अपने भांजे को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद संगीता ने पुलिस थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरु कर दी. घटना के बाद आरोपी पिता फरार हो गया. वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देश पर आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की गई. पुलिस उपायुक्त जोन 3 द्वारा आरोपी संजय वर्मा के खिलाफ 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी संजय वर्मा को गिरफ्तार करने के लिए टीम को ग्राम बडबेली राजगढ रवाना किया गया था जहां से ज्ञात हुआ कि वह यहां आया था और वापस भोपाल चला गया है. मुबारकपुर जोड से पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 


Swaroopanand Saraswati Successor: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और स्वामी सदानंद बने शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के उत्तराधिकारी


आई थी मायके
आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी अरूण शर्मा, आर.बी.शर्मा, सउनि सलीम खान, सउनि राकेश शर्मा, प्रआर श्रीकृष्ण कटारिया, प्रआर-अनुराग पटेल, आरक्षक-युवराज की सराहनीय भूमिका रही थी. वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संगीता अपने मायके डिलीवरी के लिए आई हुई थी जिसके बाद बच्चे का जन्म हुआ और वह अपने मायके में ही थी. यह घटना शनिवार शाम लगभग 6:30 बजे की बताई जा रही है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी अपनी पत्नी से राजगढ़ चलने की बात कर रहा था लेकिन नशे में धुत इस व्यक्ति ने अपने ही बच्चे की दीवार से टकराकर हत्या कर दी.


Congress Politics: विधानसभा चुनाव में BJP को मात देने के लिए कमलनाथ ने कसी कमर, आदिवासी क्षेत्रों पर कांग्रेस का फोकस