(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhopal News: सीएम शिवराज से सम्मान पाने वाली चर्चित DSP नेहा पच्चीसिया को पति ने पीटा, कई धाराओं में केस दर्ज
Bhopal News: बंगले पर आए पति को उन्होंने अंदर आने से मना किया .इसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया. इसी दौरान पति ने डीएसपी को धक्का दे दिया. फिर उनका सिर दीवार पर दे मारा.
Bhopal News: अपने काम और हुस्न को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)के भोपाल में पदस्थ महिला डीएसपी नेहा पच्चीसिया एकबार फिर से सुर्खियों में हैं. महिला डीएसपी (DSP) नेहा के साथ इंजीनियर पति ने मारपीट की है. पति उनके घर में जबरदस्ती घुस गया और रोकने पर नेहा का सिर दीवार पर दे मारा. महिला डीएसपी की शिकायत पर हबीबगंज पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज किया है.
क्या था मामला
बता दें कि कोरोना काल में बेहद जिम्मेदारी से काम करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नेहा को सम्मानित किया था. नेहा पच्चीसिया भोपाल पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं. वे पति से अलग चार इमली इलाके में रह रही हैं. बंगले पर आए पति को उन्होंने अंदर आने से मना किया .इसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया. इसी दौरान पति ने डीएसपी को धक्का दे दिया. फिर उनका सिर दीवार पर दे मारा. हालांकि डीएसपी को ज्यादा चोट नहीं आई है.
पुलिस ने क्या बताया
हबीबगंज थाना प्रभारी भान सिंह प्रजापति ने बताया कि नेहा ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम पति कुणाल जोशी घर आए. घर में आने से रोकने पर विवाद करने लगे. इसी दौरान मारपीट करते हुए उन्होंने नेहा का सिर दीवार पर दे मारा. कुणाल जोशी छोला मंदिर इलाके में रहते हैं. नेहा का आरोप है कि उनका पति नशे का आदी है. वहीं पति ने कहा वह बच्चों से मिलने गए थे .पत्नी झूठे आरोप लगा रही है.
तलाक का मामला चल रहा है
दोनों की शादी वर्ष 2019 में हुई थी. अब कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा है. गौरतलब है कि नेहा पच्चीसिया के जुड़वा बच्चे हैं. उनके पति कुणाल जोशी छोला मंदिर इलाके में रहते हैं. आरोप है कि पति नशे का आदी है. नेहा पच्चीसिया एक फेसबुक पोस्ट से सुर्खियों में आईं थीं.
MP News: 'शिव' के राज में क्लर्क निकला करोड़पति, ईओडब्ल्यू के छापे में चौंकाने वाला खुलासा