Madhya Pradesh News: भोपालवासियों (Bhopal) को 20 जनवरी से ई-बाइक (Electric Bike) किराए पर मिल सकती है. खेलो इंडिया के इवेंट के दौरान स्मार्टसिटी की किराए पर इलेक्ट्रिक बाइक देने की योजना शुरु हो सकती है. योजना अनुसार 15 तक ई-बाइक चलाने के लिए 20 रुपए शुल्क देना होगा. इसके बाद फिर नए स्लैब से राशि कटेगी. स्मार्ट सिटी (Smart City)के सीईओ गौरव बैनल का कहना है कि हमारी योजना खेलो इंडिया के इवेंट के दौरान ही बाइक को शहर में लांच कराने की है, ताकि इस इवेंट के लिए लोगों के साथ शहर में बाहर से आने वालों को लाभ मिले. शुरुआत में एमपी नगर, आइएसबीटी, वन विहार, बोट क्लब और प्लेटिनम प्लाजा के पास स्टैंड रहेंगे. ऐप से भुगतान करने के बाद ही ई बाइक अनलॉक होगी. 


ई-बाइकों के लिए रजिस्ट्रेशन
स्मार्ट सिटी के पीआरओ नितिन दवे के अनुसार ई-बाईक किराए पर लेने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसकी फीस तय होगी, मंथली, क्वार्टली, हॉफ क्वार्टली और ईयरली फीस के हिसाब से बाइक किराए पर मिल सकेंगे. बताया जा रहा है.


ऐसे पता चलेगी बैट्री की स्थति
स्मार्टसिटी की टीम चार्ज बैटरी लेकर चलेगी और कंट्रोल रूम से उन्हें बताया जाएगा कि किस नंबर के बाइक की बैटरी खत्म हो गई तो वह उसे आकर बदल देगी. गौरतलब है कि पीपीपी मोड पर इलेक्ट्रिक बाइक संचालित होगी. कुल 100 इलेक्ट्रिक बाइक किराए पर चलाने की योजना है, लेकिन 50 बाइक से शुरुआत की जाएगी. साथ ही मोबाइल ऐप भी लांच होगा. ऐप से पता चलेगा कि कहां पर ई.बाइक के स्टैंड हैं और कहां कितनी बाइक रखी हैं, उनकी स्थिति क्या है. ये कंट्रोल रूम से जुड़ा रहेगा. शहरवासियों के लिए ये एक नया और अनोखा अनुभव होगा.


2019 से चल रही थी प्रक्रिया
बता दें राजधानी भोपाल में साल 2019 से ई-बाईकों के चलाने की प्रक्रिया चल रही है. स्मार्ट सिटी कंपनी ने पीपीपी मोड पर बाइक का प्रोजेक्ट बनाया था. इस प्रक्रिया पर पूर्ण रूप से अमल हो चुका है. 20 जनवरी से राजधानी भोपाल की सड़कों पर ई-बाइकें चलनी शुरु हो जाएंगी. फिलहाल राजधानी भोपाल में 50 ई-बाइकें आ गई हैं, 50 का आना बाकी है. 


सीएम चौहान से मांगा समय
बताया जा रहा है कि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने 22 जनवरी से राजधानी भोपाल में ई-बाईकें चलाने की तैयारियां की हैं, इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से समय मांगा गया है. संभवत: सीएम चौहान ने 20 और 22 तारीख बताई है. इन दोनों तारीखों में से किसी भी एक तारीख से यह बाइक मिलनी शुरू हो जाएगी.


Golden Kulfi: इंदौर के इस बाजार में मिलती है सोने की कुल्फी, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान