Bhopal News: क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, ग्वालियर से लाया जा 28 लाख का मावा जब्त, मिलावटखोरों में हड़कंप
MP News: जूट के बोरों में 170 बोरे में लगभग 70 क्विंटल मावा पाया गया. बरामद मावे को थाना क्राइम ब्रांच भोपाल लाया गया और उसकी जांच के लिए जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बताया गया.

Madhya Pradesh News: दिपावली त्यौहार नजदीक आते ही मिठाईयां बनाने, खरीदने और बेचने में बढ़ोतरी हो जाती है. घर-घर मिठाईयां बनाई जाती हैं. इसी दौरान मिलावटखोरों का खेल भी शुरू हो जाता है. इन मिलावटखोरों से निपटने के लिए मध्य प्रदेश में भोपाल (Bhopal) के कमिश्नर के निर्देश पर क्राइम ब्रांच भोपाल पुलिस (Bhopal police) ने एक बड़ी कार्रवाई की है. थाना क्राइम ब्रांच (Crime Branch) भोपाल की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि ग्वालियर से एक वाहन में काफी मात्रा में मिलावटी मावा भोपाल में आया है.
सैंपल भेजा गया जांच के लिए
प्राप्त सूचना पर थाना क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा दबिश देकर वाहन को कब्जे में ले लिया गया. वाहन को चेक करने पर उनमें जूट के बोरों में 170 बोरे में लगभग 70 क्विंटल मावा पाया गया. बरामद मावे को थाना क्राइम ब्रांच भोपाल लाया गया और उसकी जांच के लिए जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बताया गया. इसके बाद टीम खाद्य परीक्षण के लिए मोबाइल वाहन सहित पहुंची और मावे का सैंपल लिया गया. जांच रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मिलावटखोरों में मचा हड़कंप
भोपाल क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया है. मावे से भरे ट्रकों को जब पुलिस ने जब्त किया तो ट्रक ड्राइवर पंकज परिहार और धर्मेंद्र शर्मा से बातचीत की गई. बातचीत में उन्होंने पुलिस को बताया कि, जबर सिंह नरवारिया और रामबरन सिंह बघेल की गाड़ियां हैं. मावा भी उनका ही है. भोपाल में 20-30 व्यापारियों के लिए मावा भेजा था. व्यापारियों तक पहुंचने से पहले ही क्राइम ब्रांच ने उसे पकड़ लिया.
मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई
जांच में पता चला है कि जबर सिंह और रामबरन ने अपने कुछ साथियों के साथ एक कंपनी बना रखी है. वे एक गांव से मावा उठाकर सप्लाई करते हैं. वहीं इसपर भोपाल के पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने बताया है कि, आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए मिलावटखोरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं. इसके तहत भोपाल शहर में मिलावटखोरों को लेकर कार्रवाई की जा रही है.
Raisen News: महाकाल लोक के उद्दघाटन को लेकर MP में रहेगा उत्सव जैसा माहौल, डीएम ने जारी किए ये आदेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

