Bhopal News: 10 दिवसीय गणेश उत्सव का समापन आज अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturthi 2022) के अवसर पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल सहित में विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा. भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर देशभर में किया जा रहा है. 10 दिवसीय गणेशोत्सव पर्व (Ganesh Chaturthi 2022) का आज समापन है. इसके लिए राजधानी भोपाल में भी विशेष तैयारियां की गई है. भोपाल में नगर निगम (Bhopal Municipal Corporation) द्वारा शहर के 15 स्थानों पर स्टाल लगाए गए हैं. यहां पर श्रद्धालुगण अपने घर की गणपति प्रतिमाओं को रख सकते हैं जिनके विसर्जन की व्यवस्था नगर निगम भोपाल द्वारा की जा रही है.
ट्रैफिक में भी किया गया बदलाव
वहीं बड़े पांडालो की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नगर निगम द्वारा विभिन्न जलाशयों पर क्रेन की व्यवस्था की गई है. जहां पर क्रमबद्ध रूप से सुरक्षा का ध्यान रखते हुए गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जाएगा. वहीं जिन स्थानों पर चल समारोह निकलना है उन क्षेत्रों में भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है. साथ ही साथ ट्रैफिक में भी परिवर्तन किया गया है ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या न उठानी पड़े.
इन स्थानों पर लगाए गए स्टाल
नगर निगम द्वारा शहर वासियों की गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए गांधीनगर करोंद चौराहा, भवानी चौक, नादरा बस स्टैंड, शाहपुरा चौराहा, सर्वधर्म चौराहा, आशिमा मॉल, अवधपुरी चौराहा, लालघाटी चौराहा, आनंद नगर, प्रभात चौराहा सहित 15 स्थानों पर स्टाल लगाए गए हैं. इन स्टाल पर जाकर श्रद्धालु अपने घर के गणपति प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए उपलब्ध करा सकते हैं. साथ ही साथ बड़ा तालाब, शाहपुरा डैम, हथाईखेड़ा डेम, खटलापुरा, प्रेमपुरा और बैरागढ़ तालाब पर विसर्जन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.