Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में हो रहे लगातार महिला बच्चियों के साथ गलत हरकत की घटनाओं को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. भोपाल (Bhopal) से एक दिल दहला देने वाली घटना को लेकर हड़कंप मच गया. चौथी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची के साथ बाथरुम में स्कूल में काम करने वाली बाई के पति के गंदी हरकत करने का मामला सामने आया है. बच्ची रोती बिलखती जैसे ही बाथरूम से बाहर भागी वैसे ही स्कूल बाई का पति भाग गया. स्कूल टीचर को बच्ची ने बताया तो तत्काल स्कूल के प्रिंसिपल ने माता-पिता को बुलाया और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद माता पिता और परिवार वालों में हड़कंप मच गया और वे दहशत में आ गए. बच्ची का 5 दिन पहले ही स्कूल में एडमिशन हुआ था और स्कूल के बारे में ज्यादा जानती नहीं थी.


आरोपी गिरफ्तार
भोपाल के कोहेफिजा के टीआई विजय सिंह सिसोदिया का कहना है कि यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. स्कूल के प्रिंसिपल और माता-पिता का फोन आया था. तत्काल पुलिस टीम स्कूल पहुंची और स्कूल पहुंचकर सबसे पहले बच्ची के कहे अनुसार रिपोर्ट दर्ज की. आरोपी लक्ष्मीनारायण धारक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. आरोपी स्कूल के चपरासी बाई का पति था जो स्कूल में ही रहता था. 


Indore Road Accident: इंदौर में तेज रफ्तार रफ्तार कंटेनर ने छीन ली युवती की जिंदगी, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना


टीआई ने क्या बताया
टीआई द्वारा यह भी बताया गया कि, दोपहर एक बजे लंच का समय हो गया था. सभी बच्चे लंच करने बाहर आए थे. उसी बीच यह बच्ची भी लंच करने आई थी. वह लंच करके वापस क्लास में जाने से पहले बाथरूम जा रही थी लेकिन आरोपी लक्ष्मीनारायण उसपर निगाह रखें हुए था और इस बच्ची के पीछे चला गया. यहां दो बाथरूम थी. उसने बच्ची को नई बनी बाथरूम में जाने को बताया और उसमें बच्ची चली गई. वहां बिजली भी नही थी. इसके बाद आरोपी ने उसका मुंह बंद कर दिया ताकि वह आवाज न कर सके. इसके बाद उसके साथ गंदी हरकत की. 


बंद थे सीसीटीवी कैमरे
जैसे ही रोते हुए बच्ची बाहर निकलकर भागी और क्लास में आ गई तो क्लास के सभी बच्चे सदमे में रह गए थे. स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों ने बताया कि तबतक आरोपी फरार हो गया था. बच्ची को आरोपी की पहचान तक नहीं थी क्योंकि वह स्कूल में नई थी. स्कूल में पुलिस ने बच्ची के कहे अनुसार शर्ट पैंट से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया. बड़ा सवाल यह है कि जब पुलिस ने स्कूल में जांच पड़ताल की तो स्कूल के अंदर लगे सारे सीसीटीवी कैमरे बंद थे. पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से सवाल किया तो उनका कहना था कि डीपीआर में बरसात का पानी घुस गया इसलिए कैमरा बंद होगा. फिलहाल सारे कैमरे चालू हो गए हैं.


Sagar News: सागर में जिला पंचायत अध्यक्ष का हुआ फैसला, सदस्यों ने इस बीजेपी नेता को दिया समर्थन