Bhopal: भोपाल में गूगल के मैनेजर का बड़ा आरोप, बेहोश कर करा दी शादी, अब मांग रहे 50 लाख
MP News: पीड़ित ने कहा कि खाने में नींद की गोलियां खिलाई गईं. बेहोशी की हालत में एक दिन सगाई की रस्म निभा दी, जबकि दूसरे दिन बेहोशी की हालत में शादी करा दी गई.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में गूगल के सीनियर मैनेजर ने एक युवती और उसके घर वालों पर बड़ा आरोप लगाया है. आरोप में उन्होंने कहा है कि, मुझे भोपाल (Bhopal) के एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखा. दो दिन तक लगातार नींद की गोलियां खिलाकर बेहोश किया. पहले दिन सगाई की रस्म करा दी जबकि दूसरे दिन बेहोशी की हालत में मेरी शादी करा दी. अब लडकी वाले मुझे ब्लैकमेल कर पचास लाख रूपए या लड़की को साथ रखने की मांग कर रहे हैं. यह आरोप गूगल के सीनियर मैनेजर भोपाल निवासी गणेश शंकर ने लड़की वालों पर लगाते हुए पुलिस को बताए. मैनेजर की शिकायत के बाद कमला नगर पुलिस ने लड़की पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या बताया पीड़ित शख्स ने
बेंगलुरू में गूगल के सीनियर मैनेजर के पद पर पदस्थ गणेश शंकर ने पुलिस को बताया कि, भोपाल के नेहरू नगर की रहने वाली एक युवती शिलांग स्थित आईआईएम में उसके साथ पढती थी. साल 2020 में लड़की के माता पिता उनके परिवार से मिले और शादी का प्रस्ताव रखा, जो मुझे पसंद नहीं आया. इसके बाद लड़की के परिजन मुझे ब्लैकमेल करने लगे. 21 जून को उन्होंने भोपाल बुलाया. भोपाल एयरपोर्ट पर लडकी के भाई और जीजा लेने पहुंचे. यहां से उन्हें गाड़ी में बिठाकर नेहरू नगर के एक फ्लैट में ले जाया गया, जहां जबरदस्ती बंधक बना लिया.
बदनाम करने की धमकी
गणेश शंकर ने बताया कि इस फ्लैट में दो दिन रखा. लगातार दो दिन तक खाने में नींद की गोलियां खिलाई गईं. बेहोशी की हालत में एक दिन सगाई की रस्म निभा दी, जबकि दूसरे दिन बेहोशी की ही हालत में शादी करा दी गई. अब इसका विरोध करने पर लड़की वाले मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. झूठा कैस लगाकर जेल भेजने की बात करने के साथ ही सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं.
लड़की के पिता ने क्या कहा
इधर लड़की के पिता कमलेश सिंह का कहना है कि, उसकी बेटी और गणेश ने 2021 के जुलाई माह में शादी की है, जो बेंगलुरू के मैरिज रजिस्टार ऑफिस में दर्ज है. गणेश ने मेरी बेटी से धोखा कर 2022 के मार्च महीने में दूसरी शादी रचा ली, इसलिए वो ऐसा कर रहा है. बेटी ने भोपाल कोर्ट में परिवाद दायर करने के साथ ही बेंगलुरू पुलिस थाने में भी शिकायती आवेदन दिया है, मेरी बेटी को न्याय मिलना चाहिए.