Ukraine Russia War: मध्य प्रदेश के कितने छात्र यूक्रेन से वापस आए? गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी जानकारी
Ukraine-Russia War: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ( Narottam Mishra) ने बताया, ''454 लोगों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना थी, जिनमें से 304 लोगों की वापसी हो चुकी है. शेष 150 लोग सुरक्षित हैं.
Ukraine-Russia War: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने कहा है कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में प्रदेश के 454 छात्रों के फंसे होने की अब तक सूचना मिली है और इनमें से 304 छात्र स्वदेश पहुंच चुके हैं, जबकि शेष 150 छात्र वहां सुरक्षित हैं. यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस अपने वतन लाने के लिए केंद्र सरकार ने ''ऑपरेशन गंगा'' अभियान चलाया है.
गृहमंत्री ने क्या कहा?
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ( Narottam Mishra) ने यहां संवाददाताओं को बताया, ''मध्य प्रदेश के 454 लोगों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना थी, जिनमें से 304 लोगों की वापसी हो चुकी है. शेष 150 लोगों से उनके परिजन और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी संपर्क में हैं और वे सभी लोग सुरक्षित हैं.'' उन्होंने कहा कि भोपाल और रायसेन की छात्रा शिवानी और सुचि आज भारत आ रही हैं.
दिल्ली में ठहरने की व्यवस्था है-गृहमंत्री
मध्य प्रदेश के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के जिन 304 लोगों को यूक्रेन से भारत लाया गया है, वे सभी छात्र-छात्राएं हैं. मिश्रा ने कहा कि यूक्रेन से वापस आने वाले राज्य के छात्रों की मध्य प्रदेश भवन, दिल्ली में ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही उनके घर पहुंचने तक की भी व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है.
ये भी पढ़ें: