पहली बार 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' की मेजबानी करेंगे MP, भोपाल में इस दिन से शुरू होगी प्रतियोगिता
Khelo India Youth Games Madhya Pradesh: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के तहत भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में एथलेटिक्स के 26 खिलाड़ी मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 3-5 फरवरी तक मुकाबला करेंगे.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) की मेजबानी करने जा रहा है. 30 जनवरी सोमवार से राजधानी भोपाल (Bhopal) में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का आगाज होने जा रहा है. प्रतियोगिता भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में होगी. इसमें 27 तरह के गेम्स खेले जाएंगे. मध्य प्रदेश के आठ शहरों में खेलों का आयोजन होगा. आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह बना हुआ है. बता दें इससे पहले खेलो इंडिया यूथ गेम्स दिल्ली, पुणे, गुवाहाटी और पंचकुला (Delhi, Pune, Guwahati, Panchkula) में आयोजित हो चुके हैं. पहली बार इस आयोजन की मेजबानी का मौका मध्य प्रदेश को मिलने जा रहा है.
दिल्ली-पुणे के बाद मिला मौका
आयोजन के तहत एमपी के आठ अलग-अलग शहरों में प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी, इनमें सबसे अधिक गेम्स भोपाल में ही होंगे. भोपाल में नौ प्रकार के खेल खेले जाएंगे, जबकि इंदौर में छह, ग्वालियर में चार, जबलपुर में चार, उज्जैन और मंडला में दो-दो, बालाघाट और खरगोन में एक-एक खेल का आयोजन होगा. इसमें एक खेल ट्रैक साइकलिंग दिल्ली में होगी. इसमें मध्य प्रदेश के 470 खिलाड़ी भाग लेंगे.
भोपाल में होंगे यह खेल
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के तहत भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में एथलेटिक्स के 26 खिलाड़ी मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 3-5 फरवरी तक पदकों के लिए मुकाबला करेंगे. डीएसवाई डब्ल्यू हॉल में 7-11 फरवरी तक कुश्ती के मुकाबले होंगे, जिसमें 21 खिलाड़ी भाग लेंगे. बॉक्सिंग के मुकाबले पांच दिनों तक भोपाल में 31 जनवरी से 4 फरवरी तक होंगे. इसमें 20 महिला और पुरुष खिलाड़ी पदकों के लिए रिंग पर उतरेंगे. शूटिंग अकैडमी में एक से छह फरवरी तक चलने वाले मुकाबलों में एमपी के सात खिलाड़ी निशाना साधेंगे. वाटर स्पोर्ट्स के दो खेलों के मुकाबले भोपाल के बड़े तालाब स्थित वाटर स्पोर्ट्स अकैडमी में खेले जाएंगे.
एक से तीन फरवरी तक क्याकिंग कनोइंग के मुकाबले और सात से नौ फरवरी तक रोइंग के मुकाबले होंगे. मप्र के 20 खिलाड़ी कयाकिंग कनोइंग और 20 रोइंग में भाग लेंगे. भोपाल के साईं इनडोर हॉल में 30 जनवरी से तीन फरवरी तक वॉलीबॉल के मैच खेले जाएंगे. इसमें महिला 12 और पुरुष 12 कुल 28 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. जूडो के मुकाबले भी साई में खेले जाएंगे. 7 से 10 फरवरी तक 16 खिलाड़ी मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए पदकों के लिए मुकाबला करेंगे.
इंदौर में इन खेलों का आयोजन
खेलो इंडिया के उद्घाटन समारोह के दूसरे दिन 31 जनवरी को इंदौर में बास्केटबॉल के मुकाबले खेले जाएंगे. चार फरवरी तक इंदौर के बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में महिला और पुरुष टीम के 24 खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन कर टीम इवेंट के लिए कड़ा मुकाबला करेंगे. इसी जगह 6 से 10 फरवरी तक वेटलिफ्टिंग के मुकाबले होंगे. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्य प्रदेश से 15 खिलाड़ी भाग ले रहे है. इंदौर के अभय प्रशाल में 30 जनवरी से टेबल टेनिस के मुकाबले शुरू होंगे.
तीन फरवरी तक चलने वाले मुकाबलों में मध्य प्रदेश के सात खिलाड़ी भाग ले रहे है. इंदौर वासी 5 से 9 फरवरी तक कबड्डी के शानदार मुकाबले अभय प्रशाल में देख सकेंगे. इंदौर के एमरॉल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में एक से 10 फरवरी तक युवा फुटबालर्स पुरुष को शानदार प्रदर्शन करते हुए देख सकेंगे. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के टेनिस के मुकाबले पांच दिनों तक इंदौर टेनिस क्लब में खेले जाएंगे.