Bhopal: गृह मंत्री अमित शाह की अगवानी के लिए खचाखच भरा लाल परेड ग्राउंड, सुरक्षा के खास इंतजाम
गृह मंत्री अमित शाह दोपहर दो बजे भोपाल से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे. वे दोपहर तीन बजे ग्वालियर में राजमाता सिंधिया हवाई अडडे के नए टर्मिनल का शिलान्यास कर सभा को संबोधित करेंगे.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की अगवानी के लिए लाल परेड ग्राउंड पूरी तरह से खचाखच भरा दिखा. कॉलेज स्टूडेंट, बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता और आम पब्लिक के लिए बनाए गए तीनों डोमों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. कार्यक्रम स्थल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग के कटआउट से सजा हुआ था.
क्या थी तैयारी
दोपहर बारह बजे राजाभोज विमानतल से चौपर के माध्यम से ग्रहमंत्री अमित शाह लाल परेड ग्राउंड पहुंचे. आयोजन को लेकर भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन, गुना सहित अन्य जिलों के कॉलेज स्टूडेंट आए हुए थे. कार्यक्रम स्थल पर 15 एलईडी लगाई गई थी जिनके माध्यम से अमित शाह की बातों को स्टूडेंट सुन सके. इन स्टूडेंट को बसों के माध्यम से लाया गया था. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे. भोपाल सहित अन्य जिलों के करीब तीन हजार से अधिक पुलिस जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए थे. हर आने जाने वाले पर विशेष नजर रखी जा रही थी.
विमोचन कार्यक्रम में हुए शामिल
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के तीन विषयों एनाटॉमी, फिजियोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री का विमोचन किया. इसी के साथ मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा जहां एमबीबीएस के छात्र हिन्दी भाषा में पढाई करेंगें. इन तीन किताबों का हिन्दी में अनुवाद किया गया है. शाह दोपहर दो बजे भोपाल से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे. जहां वे दोपहर तीन बजे ग्वालियर में राजमाता सिंधिया हवाई अडडे के नए टर्मिनल का शिलान्यास कर मेला ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे.