Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में फेंसिंग में फंसे एक तेंदुए को बचाया गया है. यह तेंदुआ फेंसिंग की जाली को तोड़ने की कोशिश कर रहा था, जिस वजह से उसके शरीर और जीभ पर कई चोटें आईं हैं. वन विभाग की टीम ने उसे कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया. यह तेंदुआ भोपाल वन मंडल के समरधा रेंज के रसूलिया गांव के पास फंसा था. वह फेंसिंग क्रास करके दूसरी तरफ जाने की कोशिश कर रहा था. शुक्रवार को सुबह तेंदुए के फंसे होने की सूचना पर वन विभाग (Forest Department) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उसे बाहर निकाला गया. इसके बाद डॉक्टरों की टीम भी मौके पर पहुंची और उसका प्राथमिक उपचार किया गया. अगर और देर होती तो उसकी जान भी जा सकती थी.
अस्पताल में चल रहा इलाज
इसके बाद उसे पिंजरे में शिफ्ट करके वन विहार में वन्य प्राणी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. अभी उसका इलाज चल रहा है और इस बात की जानकारी नहीं है कि कबतक वह पूरी तरह से ठीक हो जाएगा. डॉक्टर उसपर लगातार निगरानी रख रहे हैं. इस तेंदुए की उम्र 4 साल बताई जा रही है और इसका वजन लगभग 45 किलो है. बताया जा रहा है कि इसे वन विहार में रखा जाएगा. वहीं डीएफओ का कहना है कि इसे रातापानी सेंचुरी के जंगल में छोड़ने की सिफारिश की गई है.
आते हैं शिकार की तलाश में
बता दें कि दो हफ्ते पहले ही सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से एक घायल मादा तेंदुए को वन विभाग द्वारा रेस्क्यू किया गया था. तेंदुए इस समय शहरों के रिहायशी इलाकों में चले जा रहे हैं. इसकी मुख्य वजह शिकार की तलाश है. इनकी वजह से लोगों की जान को खतरा रहता है. कई बार तो इनकी डर से लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो जाते हैं, किसान अपने खेतों पर जाना छोड़ देते हैं. तेंदुए के हमले में कई लोगों की मौत हो चुकी है. ये पालतू जानवरों पर भी हमला कर देते हैं.
Ujjain: भगवान महाकाल के जलाभिषेक और गर्भगृह में पूजन का बदला समय, डीएम ने लिया अहम फैसला