Bhopal Crime News: छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला के चेहरे पर मारा ब्लेड, CM ने अधिकारियों को किया तलब
इस मामले के तूल पकड़ने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस कमिश्नर, संभागायुक्त सहित अन्य अधिकारियों को तलब किया है. इन अफसरों के साथ सीएम ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की और सख्त निर्देश भी दिए.
Bhopal News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने एक महिला के चेहरे पर ब्लेड मार दिया. ब्लेड का घाव इतना गहरा और बड़ा था कि 118 टांके लगाने पड़े. इस मामले के सामने आने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने बड़े अफसरों को तलब किया है. मिली जानकारी के अनुसार, टी टी नगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने युवकों द्वारा सीटी बजाने और फब्तियां कसने का विरोध किया तो मनचलों ने उसके चहेरे पर ब्लेड से वार कर दिया. ब्लेड के हमले से महिला का चेहरा माथे से लेकर कान तक लहूलुहान हो गया. महिला को कुल 118 टांके लगे हैं. यह घटना नौ जून की रात की है.
महिला ने क्या बताया
महिला ने बताया है कि वह एक चिकित्सक के यहां काम करती है. नौ जून की रात को वह अपने पति के साथ घर वापस जा रही थी, तभी एक स्थान पर पानी की बोतल लेने पति रुका और वह मोटर साइकिल के पास ही खड़ी रही. इस दौरान तीन युवक ऑटो से आए और सीटी बजाते हुए भद्दी गालियां देने लगे. उसे गुस्सा आया तो उन युवकों को तमाचा मार दिया. भीड़ जमा हुई तो तीनों युवक भाग गए. उसके बाद वह पति के साथ मोटर साइकिल से जा रही थी, तभी तीनों युवक पीछे से आए और ब्लेड से हमला कर दिया. इस हमले में वह पूरी तरह खून से नहा गई और लथपथ होकर बेसुध हो गई.
Indore Rain: सीजन की पहली बारिश ने चिलचिलाती गर्मी से दी राहत, कई जगहों पर जलजमाव,बिजली हुई गुल
सीएम पहुंचे महिला के घर
इस मामले के तूल पकड़ने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस कमिश्नर, संभागायुक्त सहित अन्य अधिकारियों को तलब किया है. इन अफसरों के साथ चौहान ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की और सख्त निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री ने महिला के घर जाकर उसका हाल जाना.