भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पेयजल का संकट गहरा गया है. शहर के कई वार्डों में जनता पानी के लिए तरस रही है. लोगों को पानी के लिए धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में भोपाल से सासंद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने निगम प्रशासन ( Bhopal Municipal council) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 


निगम कमिश्नर को लगाई फटकार
सांसद ने शहर में पानी की समस्या को लेकर निगम कमिश्नर को जमकर फटकार लगाई है. उन्होंने समस्या का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए हैं. भोपाल की जनता तीन दिनों से पानी सप्लाई बंद होने के कारण परेशान है. वहीं सांसद की फटकार के बाद निगम प्रशासन हरकत में आया है. निगम ने कहा है कि आज से पानी की सप्लाई की जाएगी. 


Guna Murder Case: गुना में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में एक और आरोपी एनकाउंटर में ढेर, 1 अब भी फरार


मंत्री भूपेंद्र सिंह ने क्या कहा
इधर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भी नगर निगम को जल आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए हैं. मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. मंत्री ने लिखा है कि, भोपाल में नगर निगम द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार जल आपूर्ति बहाल नहीं करने पर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तत्काल जल आपूर्ति शुरू करें. 


गर्मी में किसी भी नागरिक को पानी की परेशानी नहीं होना चाहिए. जल आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित होनी ही चाहिए. 12 से 14 मई तक भोपाल शहर के कुछ क्षेत्रों में जल आपूर्ति रोकी गई थी, लेकिन ये 15 मई दोपहर तक शुरू नहीं हो सकी. ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होना चाहिए कि नागरिकों को परेशानी हो.


MP News: सिंगरौली NTPC की खास पहल, डीएम ने किया बालिका सशक्तिकरण अभियान 2022 का शुभारंभ