Bhopal News: भोपाल के इन इलाकों में आज 7-8 घंटे तक होगी बिजली कटौती, पहले ही निपटा लें जरूरी काम
MP News: भोपाल में बिजली कटौती के लिए अलग-अलग इलाकों का अलग-अलग समय तय किया गया है. बिजली कटौती की वजह शहर में मेंटेनेंस का काम है. इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
Madhya Pradesh News: गर्मियां बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती शुरू हो गई है. इसकी कई वजहें होती हैं जिसमें मेंटेनेंस का काम, बिजली की कमी, मांग का अधिक होना शामिल हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के लोगों को भी अब एक महीने से ज्यादा समय तक बिजली की कटौती का सामना करना पड़ेगा. शहर में प्री मानसून मेंटेनेंस शुरू हो चुका है. खबरों के मुताबिक 15 मई तक भोपाल के 1500 से ज्यादा मोहल्लों और कॉलोनियों में लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा. अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग दिनों और समय पर बिजली की कटौती होगी. इसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
कहा गया जरूरी काम पहले ही निपटाने को
भोपाल में मेटेनेंस के काम की वजह से बिजली की कटौती होगी. आज भी शहर के 20 मोहल्लों और कॉलोनियों में मेंटेनेंस का काम होगा. इस वजह से शनिवार को इन इलाकों में बिजली की कटौती की जाएगी. इन 20 इलाकों में आज 6-7 घंटे तक बिजली की आपूर्ति नहीं होगी. बिजली कटौती के लिए अलग अलग इलाकों का अलग अलग समय तय किया गया है. लोगों से अपने जरूरी काम पहले ही निपटाने को कहा गया है, ताकि बिजली कटौती से ज्यादा दिक्कत का सामना न करना पड़े.
इन इलाकों में इस समय होगी बिजली कटौती
भोपाल के हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर्स, महिष्मति, पॉम क्रिस्ट सोसायटी, द्वारका परिसर, बागसेवनिया पुरानी बस्ती, बागमुगलिया के रामेश्वरम, रामेश्वरम डीलक्स, गायत्री विहार, पार्थ सारथी, ऋषिकेश विहार और मीनाक्षी प्लेनेट में आज यानी शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली गुल रहेगी. वहीं नवीन नगर, विवेकानंद कॉलोनी, बैरागढ़, राजीव नगर, भवानी धाम, गैस राहत कॉलोनी, ओम नगर और प्रेमपुरा में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली की कटौती होगी. वहीं अरेरा क्लब, वल्लभ नगर, भीम नगर और आनंद विहार में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली की सप्लाई नहीं होगी.