Bhopal News: आज महिलाओं के सफलता की कहानी सुनेंगी राष्ट्रपति, भेंट की जाएगी चंदेरी की साड़ी
MP News: राष्ट्रपति मुर्मु सम्मेलन को संबोधित करेंगी. कार्यक्रम स्थल पर आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसका अवलोकन राष्ट्रपति द्वारा किया जाएगा.
Madhya Pradesh News: देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद पर पहुंचने के बाद पहली बार महामहिम द्रौपदी मुर्मु मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आईं हैं. उनके आगमन को लेकर लाल परेड ग्राउंड मोतीलाल नेहरु नगर स्टेडियम में सुबह 11.30 बजे महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शामिल रहेंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल करेंगे. विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. कार्यक्रम के दौरान समूह की दो सदस्य राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को अपनी सफलता की कहानी सुनाएंगी कि किस तरह वे समूह के सहारे अपने जीवन में तरक्की करती गईं.
भेंट की जाएगी चंदेरी की साड़ी
महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन के आयोजन में मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के महिला स्व-सहायता समूहों की करीब 15 हजार से अधिक सदस्य शामिल होंगी. कार्यक्रम के दौरान स्व सहायता समूह की महिलाएं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को चंदेरी और महेश्वर की साड़ियां भी भेंट करेंगी. इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मु सम्मेलन को संबोधित करेंगी. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसका अवलोकन स्वयं राष्ट्रपति द्वारा किया जाएगा.
मिलने से पहले कोरोना टेस्ट
बता दें कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. आयोजन के दौरान राष्ट्रपति से मिलने से पहले हर शख्स की कोरोना जांच की जाएगी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभारी तिवारी के मुताबिक आयोजन स्थल पर 14 एंबुलेंस मौजूद रहेंगी. 12-12 डॉक्टरों की टीम भी तैयार की गई है. प्रत्येक टीम में स्पेशलिस्ट नर्सिंग स्टॉफ शामिल हैं. राष्ट्रपति से मिलने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए कोरोना सर्टिफिकेट जरुरी रहेगा. तिवारी के अनुसार राष्ट्रपति से मिलने से पहले भी प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना सहित अन्य सामान्य जांच की जाएगी.
Indore News: सोशल मीडिया पर बनाया दोस्त फिर लूट ली अस्मत, फोटो वायरल करने की देने लगा धमकी, फिर..