MP News: भारी बारिश से बेहाल हुआ मध्य प्रदेश, Bhopal में टूटा रिकॉर्ड, CM शिवराज ने बैठक कर दिए ये निर्देश
MP News: Bhopal में बारिश ने बीते कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और 24 घंटों के अंदर ही 7 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है. Hoshangabad, Guna, Jabalpur और Indore में भी लगातार बारिश जारी है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के अंदर बीते 36 घंटों से भारी बारिश (Heavy Rain) का दौर जारी है जिसके चलते पूरा प्रदेश धीरे-धीरे भारी बारिश की चपेट में आ गया है. यदि जिलों पर नजर डालें तो 25 से अधिक जिले ऐसे हैं जो भारी बारिश के कारण बेहद प्रभावित हैं. लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई जिलों में रविवार से हो रही 36 घंटे से बारिश लगातार जारी है जिसके कारण आवागमन से लेकर आम जीवन बेहाल हो चुका है. मध्य प्रदेश की सभी बड़ी और छोटी नदियां पूरे उफान पर हैं. चंबल, बेतवा, नर्मदा, क्षिप्रा, पार्वती समेत मध्य प्रदेश की सभी नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया है.
भोपाल में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
राजधानी भोपाल (Bhopal) में भी बारिश ने बीते कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और 24 घंटों के अंदर ही 7 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है. इसके अलावा होशंगाबाद, गुना, जबलपुर और इंदौर (Indore) के क्षेत्रों में भी लगातार बारिश जारी है. भारी बारिश के चलते मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला कलेक्टर के द्वारा एक और दो दिन का स्कूली बच्चों का अवकाश भी घोषित कर दिया गया है. राजधानी भोपाल के अंदर हो रही भीषण बारिश के चलते बैरसिया जनरल अस्पताल के इलाके, विहार कॉलोनी, ईटखेड़ी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बन गई है. भोपाल बैरसिया मार्ग को बंद करना पड़ा है साथ ही साथ रायसेन रोड पर भी ट्रैफिक को डायवर्ट करने की स्थिति है.
तेज हवाओं से कई पेड़ गिरे
मध्य प्रदेश के कई इलाकों से बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की खबरें भी आ रही हैं जिसके कारण सड़कों पर कई भारी पेड़ टूटकर गिर गए हैं जिससे आवागमन लगातार बाधित हो रहा है. सीहोर और होशंगाबाद जिले की बात करे तो बीते 24 घंटों में 3 इंच बारिश हो चुकी है. नर्मदा नदी प्रचंड वेग के साथ खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बीते कुछ घंटों में ही नर्मदा नदी के अंदर 7 से 8 फीट तक पानी भर गया है. अब देखने वाली बात होगी कि बारिश कब तक बंद होती है और लोग राहत की सांस लेते है.
सीएम ने की बैठक
सीहोर जिले के 32 रास्ते बंद हैं. नर्मदा किनारे के कई गांव टापू बन गए हैं. सोमलवाडा के 150 लोगों को बकतरा शिफ्ट किया. वहीं नदंगाव के पांच लोग टापू मे फंसे थे उनको एसडीआरएफ की टीम ने बीती रात सुरक्षित निकलकर रेहटी में शिफ्ट किया. इसी बीच बीतीरात खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वल्लभ भवन सिचुएशन रूम पहुंच कर रात 12:00 बजे बैठक ली.
हेलिकॉप्टर भेजकर सहायता की जाएगी-सीएम
अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के जिलों का हाल जाना. सीएम ने विदिशा कलेक्टर से अति वर्षा की स्थिति की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक कार्यों के लिए निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यकता होने पर हेलिकॉप्टर भेजकर सहायता की जाएगी. विदिशा जिले के कुछ गांव के लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने का काम चल रहा है. वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर विदिशा के लिए तैनात किए गए हैं. एनडीआरएफ की आठ टीमें काम कर रही है.
राजगढ़ के कलेक्टर ने क्या बताया
कलेक्टर राजगढ़ ने बताया कि, अजनार नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई थी लेकिन धीरे धीरे यह कम होगा. किनारे रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यक सजगता रखी जा रही है. दो लोकेशन में रेस्क्यू की स्थिति बनी तो उसकी तैयारी कर ली गई है.
नर्मदापुरम के कलेक्टर ने क्या बताया
नर्मदापुरम के कलेक्टर ने बताया घाटों पर स्थिति नियंत्रण में है. कलेक्टर सीहोर ने बताया कि सोमलवाड़ा में जलस्तर ज्यादा था. करीब डेढ़ सौ नागरिकों को सुरक्षित किया गया है. आवश्यक खाद्य सामग्री दूध आदि दी जा रही है.
गुना के कलेक्टर ने क्या बताया
कलेक्टर गुना ने बताया लगभग 20 ग्रामों में ज्यादा जलस्तर था. वहां आवश्यक सहायता के कार्य किए जा रहे हैं. मक्सूदनगढ़ तहसील क्षेत्र के गांव में निवासियों के भोजन की व्यवस्था की गई है. ग्वालियर से आपदा दल बुलाए गए हैं. जरूरत पड़ी तो यह दल कार्य करेंगे. वहीं बैठक से पहले खुद मुख्यमंत्री भोपाल की सड़कों पर उतरकर बिजली सुधार रहे कर्मचारियों के बीच पहुंचे और उनका हौसला बढा़या.
Watch: मंत्री अजय मिश्रा टेनी का विवादित बयान, राकेश टिकैत को बताया दो कौड़ी का आदमी, वीडियो वायरल