Bhopal News: राजधानी भोपाल हुई शर्मसार, साढ़े 3 साल की बच्ची का स्कूल बस ड्राइवर ने किया रेप, गिरफ्तार
MP News: अभिभावकों ने जब बच्ची से विस्तार से पूछा तो पूरा मामला सामने आया. उसके प्राइवेट पार्ट पर खरोंच के निशान भी मिले हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
![Bhopal News: राजधानी भोपाल हुई शर्मसार, साढ़े 3 साल की बच्ची का स्कूल बस ड्राइवर ने किया रेप, गिरफ्तार Bhopal Madhya Pradesh School bus driver raped three year old girl police arrested ANN Bhopal News: राजधानी भोपाल हुई शर्मसार, साढ़े 3 साल की बच्ची का स्कूल बस ड्राइवर ने किया रेप, गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/18/009ce7b9a04fc86b50e5a2fcb1d932151660821918403296_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ स्कूल बस चालक ने रेप (Rape) किया. यह मामला जब प्रकाश में आया तो बच्ची के अभिभावकों ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस (Bhopal Police) द्वारा आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. भोपाल के नीलबड़ इलाके में स्थित निजी स्कूल की नर्सरी में पढ़ने वाली बच्ची के अभिभावकों ने स्कूल बस चालक के खिलाफ पास्को एक्ट और रेप की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है.
बस चालक किया गया गिरफ्तार
बावड़िया कला में रहने वाली बच्ची के अभिभावकों ने पुलिस को बताया कि निजी स्कूल की बस क्रमांक 54 के चालक ने बालिका के साथ रेप किया. इस बात का खुलासा होने के बाद बस चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि स्कूल की महिला कर्मचारी से भी पूछताछ की जा रही है.
प्राइवेट पार्ट पर मिले खरोंच के निशान
पुलिस के मुताबिक घटना 8 सितंबर की बताई जा रही है जब बच्ची घर पहुंची तो उसके कपड़े बदले हुए थे. इस बारे में जब उससे पूछताछ की गई तो परिवार वालों को उसने रोते हुए बताया कि बस चालक अंकल उसके साथ बैड टच करते हैं. इसके बाद अभिभावकों ने जब बच्ची से विस्तार से पूछा तो पूरा मामला सामने आया. उसके प्राइवेट पार्ट पर खरोंच के निशान भी मिले हैं.
पुलिस ने स्कूल से भी मांगी जानकारी
पुलिस अधिकारियों की ओर से स्कूल प्रशासन से भी जानकारी मांगी जा रही है. पुलिस के मुताबिक बस चालक विवाहित है और उसके दो बच्चे हैं. पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि इस मामले में यदि कोई और भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस दिशा में जांच भी कर रही है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा बस का संचालन नियम अनुसार किया जा रहा था या नहीं.
Indore News: इंदौर: अब नहीं पड़ेगी किसी का पता पूछने की जरूरत, इस ऐप के जरिए लोकेशन पर पहुंचेंगे लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)