Madhya Pradesh: एमपी बीज निगम के चीफ मुन्नालाल गोयल ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, CM शिवराज सिंह चौहान से की शिकायत
मुन्नालाल गोयल ने कहा, बीज फार्म में उत्पादन का जो हिस्सा है उसकी तुलना में एक चौथाई हिस्सा ही प्राप्त हो पा रहा हैं. गोयल ने कई संदिग्ध और विवादास्पद जानकारियां सीएम को सौंपी हैं.
मध्य प्रदेश बीज निगम (Madhya Pradesh Seed Corporation) में अंदर खाने हो रहे भ्रष्टाचार के कारण बीते 5 सालों में 132 करोड़ की अंशदान पूंजी समाप्त हो चुकी है. एमपी बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल जो कि कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के समर्थक माने जाते हैं, बीज निगम की कारगुजारीयों से खुश नजर नहीं आ रहे हैं. इसी संबंध में उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) से भी चर्चा कर निगम से जुड़े कई दस्तावेजों की बात कही है, जिसमें भारी गड़बड़ियों और ऑडिट में भी नियमों के उल्लंघन की बात सामने रखी गई है.
जानकारियां सीएम को सौंपी
मुन्नालाल गोयल ने यहां तक कहा कि निगम का ऑडिट एक स्थानीय सीए से कराया जाता रहा है जो कि बीज निगम के नियमों का उल्लंघन है. इसके अलावा बीज फार्म में उत्पादन का जो हिस्सा है उसकी तुलना में केवल एक चौथाई हिस्सा ही प्राप्त हो पा रहा हैं. गोयल ने इस प्रकार की कई संदिग्ध और विवादास्पद जानकारियां मुख्यमंत्री को सौंपी हैं.
MP News: ओबीसी आरक्षण पर कमलनाथ ने साधा सीएम शिवराज पर निशाना, कही यह बड़ी बात
सीएम ने कठोर कदम की बात कही
सूत्रों की माने इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से विचार किया है और समस्या के समाधान के लिए जल्द ही कठोर कदम उठाने की बात भी कही है. साथ ही साथ मुन्नालाल गोयल ने निगम में स्टाफ की कमी की बात भी कही है जिसके चलते काम में रुकावट आ रही है. बीज निगम अध्यक्ष ने एमडी प्रीति मैथिल पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि निगम की एमडी अधिकांश समय दफ्तर में नहीं रहती हैं जिसके चलते भी अव्यवस्था उत्पन्न होती है.
MP News: मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव के दौरान हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी