Bhopal News: इस्लामनगर का क्या है इतिहास जिसका नई पहचान है जगदीशपुर? जानें- इससे जुड़ी दिलचस्प बातें
MP News: भोपाल (Bhopal) के जगदीशपुर पर दोस्त मोहम्मद ने कब्जा कर लिया था और इस स्थान का नाम बदलकर इस्लामनगर कर दिया गया था, तब से अब तक यह नगर इस्लामनगर के नाम से जाना जाता था.
Islam Nagar News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) से सटे ग्रामीण क्षेत्र इस्लामनगर (Islamnagar) का नाम बदलकर लगभग 300 वर्षों के बाद फिर से जगदीशपुर (Jagdishpur) कर दिया गया है. प्रदेश के अंदर शहरों और स्थानों के नाम बदलने की सियासत जारी है. मध्य प्रदेश इस मामले में उत्तर प्रदेश को भी पछाड़ता नजर आ रहा है. होशंगाबाद से नर्मदापुरम, हबीबगंज स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन और अब इस्लामनगर का नाम जगदीशपुर हो गया है. बीते कुछ दिन पहले राजधानी भोपाल के नाम को बदलने की चर्चाएं भी जोर पकड़ रही हैं. इसी बीच इस्लामनगर के जगदीशपुर बनने की अधिकारिक सूचना सामने आ गई है. बुधवार को राज्य सरकार (Shivraj Singh Chouhan government) ने केंद्र से हरी झंडी मिलने के बाद इस्लाम नगर का नाम जगदीशपुर करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
क्या है जगदीशपुर का इतिहास
बात जगदीशपुर के इतिहास कि की जाए तो लगभग 300 वर्ष के पहले यह स्थान जगदीशपुर के नाम से ही जाना जाता था. इतिहासकारों की मानें तो परमार राजवंश के कई ऐतिहासिक तथ्य यहां खुदाई से प्राप्त हुए हैं. बाद में नवाबी काल के दौरान इस स्थान का नाम जगदीशपुर से बदलकर इस्लामनगर कर दिया गया था जिसके किस्से दोस्त मोहम्मद खान के घटनाक्रम से जुड़े हैं.
इतिहासकारों की माने तो क्रोधी स्वभाव का दोस्त मोहम्मद खान मंगल गढ़ से लूट मचा कर लौट रहा था तो सन 1715 में उसने जगदीशपुर पर आक्रमण किया था, लेकिन असफलता मिलने पर उसने तत्कालीन राजपूत शासक देवरा चौहान को षड्यंत्र से रात्रि भोज में बुलाकर मारने का कुचक्र रचा जिसमें वह सफल रहा. इसके बाद जगदीशपुर पर दोस्त मोहम्मद ने कब्जा कर लिया और इस स्थान का नाम बदलकर इस्लामनगर कर दिया गया तब से अब तक यह नगर इस्लामनगर के नाम से जाना जाता था, जिसका इतिहास आज फिर बदल गया है और फिर से जगदीशपुर अपने ऐतिहासिक नाम की ओर लौटा है.
फिल्मों की होती है यहां शूटिंग
भोपाल से सटे जगदीशपुर में कई ऐसी प्राचीन धरोहर हैं जो अपने अंदर इतिहास को समेटे हैं. यहां पर एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक किला है जिसके चारों तरफ शानदार सुरक्षा दीवार स्थापत्य कला का अचूक उदाहरण है जिसे देखने के लिए सैलानी दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं. जगदीशपुर की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर नजर डाली जाए तो 10वीं 11वीं सदी के दौरान परमार वंश के कई ऐतिहासिक तथ्य क्षेत्र में देखने को मिलते हैं, साथ ही गोंड साम्राज्य के अवशेष भी यहां मिलते प्रतीत होते हैं क्योंकि यहां पर स्थित गोंड राज्य के किले और रानी महल आज भी आकर्षण के केंद्र हैं. वर्तमान समय में भी ऐतिहासिक धरोहरों के चलते यहां पर कई वेब सीरीज और फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है, जिसमें बीते दिन माई दुर्गा मती मूवी भी शामिल है.
इस्लाम नगर का नाम बदलने को लेकर प्रक्रिया वैसे तो लगभग 30 वर्षों से चल रही थी, क्योंकि यहां निवास करने वाले ग्रामीण पहले से ही नाम बदलने के पैरोकार रहे हैं, लेकिन वर्तमान में मध्य प्रदेश में चल रही नाम बदलने की राजनीति के कारण यह स्थान सुर्खियों में आ गया है. अब देखने वाली बात होगी कि विपक्ष और अन्य राजनीतिक दल किस प्रकार से इस नामकरण पर अपनी राजनीति करते हैं.
In Photos: एमपी में एक बार फिर जगह का नाम बदला गया, जगदीशपुर के नाम से जाना जाएगा इस्लामनगर