Bhopal News: यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर आई है. छात्र युद्धग्रस्त यूक्रेन की सीमा से सटे देश पोलैंड में शरण के लिए जाने की कोशिश रहे थे. इस बीच भोपाल के रहने वाले शुभम मेश्राम के साथ अन्य छात्र 24 घंटे से हाड़ कंपा देने वाली ठंड में समय बिता रहे थे. अच्छी खबर ये है कि उन्हें सीमा पारकर पोलैंड में जानें की अनुमति मिल गई. सभी छात्र तो नहीं जा पाए. सैकड़ो छात्र सीमा के इस पार ही फंस गए और बॉर्डर के दरवाजे बंद हो गए. बता दें कि यूक्रेन में अभी भी काफी संख्या में भारतीय छात्र फंसे हैं. 


शुभम ने क्या बताया
शुभम कई किलोमीटर पैदल चलकर किसी तरह बॉर्डर पर पहुंचे थे लेकिन उन्हें वहां प्रवेश नहीं मिल रहा था. उन्होंने अपने पिता को बताया था कि वे बहुत परेशानी में हैं और उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है. सुबह उन्होंने अपने पिता को फोन करके बताया कि वे यूक्रेन से बाहर निकल चुके हैं. इससे पहले उन्हें बॉर्डर क्रास करके पोलैंड में प्रवेश मिलने की उम्मीद काफी कम हो गई थी. पिता के मुताबिक उनके बेटे ने दो दिन सेकुछ खाया भी नहीं है. बता दें कि वे वहां रहकर मेडिकर की पढ़ाई कर रहे हैं.


सरकार कर रही प्रयास
बता दें कि यूक्रेन से 249 भारतीयों को लेकर पांचवी फ्लाइट दिल्ली पहुंच चुकी है. विदेश मंत्री ने यह जानकारी दी. वहां फंसे छात्रों को निकालने के लिए भारत सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. हमले की वजह ये है कि यूक्रेन नाटो में शामिल होना चाहता है जबकि रूस उसे शामिल नहीं होने देना चाहता है.


ये भी पढ़ें:


Maha Shivratri 2022: दिल्ली-एनसीआर के इन शिव मंदिरों की है बहुत मान्यता, महाशिवरात्रि पर जरूर करें दर्शन


Delhi News: यूक्रेन के सुमि स्टेट यूनिवर्सिटी के सैकड़ों छात्र कर रहे हैं भारत आने इंतजार, मदद के लिए लगाई भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी से गुहार