Bhopal News: झीलों के शहर भोपाल में सोमवार के दिन के तापमान (Temperature) के साथ चिलचिलाती गर्मी देखी गई, जो रविवार को दर्ज किए गए 38.7 डिग्री सेल्सियस (degrees Celsius) के मुकाबले 40 डिग्री सेल्सियस (39.8) के आसपास थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) (India Meteorological Department)के अनुसार, भोपाल में अगले कुछ दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि होगी. IMD ने भविष्यवाणी की है कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में दिन का तापमान 41-44 डिग्री सेल्सियस रहेगा.


कुछ हिस्सों में 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया
भोपाल कार्यालय में मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस सप्ताह के अंत तक शहर का तापमान 40 डिग्री के पार जाने की संभावना है. मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल द्वारा सोमवार शाम को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, लगभग पूरे राज्य में दिन का तापमान सोमवार को 40 डिग्री सेल्सियस को छू गया, जबकि कुछ अन्य हिस्सों में यह 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया.


MP News: व्यापारियों ने लगाई सीएम शिवराज सिंह चौहान से गुहार, कहा- निर्यातकों की तरह मिले मंडी शुल्क में छूट


कौन सा जिला रहा सबसे गर्म
मौसम विभाग के अनुसार, खरगोन जिला 43.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ राज्य में सबसे गर्म रहा. इसके बाद नर्मदापुरम में 42.3, खंडवा में 42.1, दमोह में 41, नौगांव में 41, राजगढ़ में 41, रतलाम में 41, खजुराहो में 40.8, ग्वालियर में 40.6, गुना 40.4 और शाजापुर 40 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि चिलचिलाती गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी और अगले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी की स्थिति बने रहने की संभावना है.


Madhya Pradesh News: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस नेता विवेक तन्खा में कश्मीरी पंडितों को लेकर जुबानी जंग, क्या कहना है दोनों का?