Madhya Pradesh News: कोरोना और वायरल फीवर सहित अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. केंद्र सरकार ने रोजमर्रा के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली 19 दवाओं का मूल्य कम करने का फैसला लिया है. जल्दी ही ये दवाएं लोगों को 20 से 40 फीसदी तक कम दामों पर मिलेंगी. राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण द्वारा दवाओं के रिटेल प्राइस निर्धारित किए गए हैं. 


किसे होगा ज्यादा फायदा
उनका सबसे ज्यादा लाभ बुखार, ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीजों को होगा. मध्य प्रदेश कैमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जोनल वाइस प्रेसीडेंट गिरीश अरोरा ने बताया कि हां यह सही बात है कि दवाओं के रेट कम होने जा रहे हैं. इससे छोटे लोगों को फायदा होगा. कम रेट में दवाएं मिलेंगी. 


कौन सी दवाएं सस्ती होंगी
अरोरा ने बताया, इन दवाओं में दर्द निवारक और बुखार की दवा डाइक्लोफिनेक सोडियम और पेरासिटामॉल, एसिडिटी की दवा रेबीप्राजोल, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली जिंक सल्फेट, कैल्शियम कार्बोनेट, विटामिन-डी थ्री, डायबिटीज की दवा ग्लिप्टीन, मेटफॉर्मिन, गले की एलर्जी, शुगर, ब्लड प्रेशर, खून पतला करने, गैस की शिकायत होने पर दी जाने वाली दवाएं हैं.


नसों को मजबूत करने वाले बुखार ना उतरे तो उस स्थिति में मरीज को दिए जाने वाले इंजेक्शन शामिल हैं. एनपीपीए ने 19 दवाओं के रेट निर्धारित किए हैं. पुराना स्टॉक खत्म होने के बाद कंपनियों से नया माल नई रेट पर आने लगेगा. इसके चलते लोगों को सस्ते दामों पर ये दवाएं जल्द मिलने लगेंगी.


ये भी पढ़ें:


Ujjain Rape Case: उज्जैन में जेल से निकलने के बाद छेड़छाड़ के आरोपी ने छात्रा का किया रेप, लव जिहाद का भी लगा आरोप, जानें पूरा मामला


Samastipur Loot: समस्तीपुर में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से 10 लाख रुपये की लूट, 5 बदमाशों ने 5 मिनट में दिया घटना को अंजाम