Madhya Pradesh News: राजधानी भोपाल (Bhopal) स्थित वन विहार (Van Vihar) में जल्द ही पेड़ों की गिनती शुरू होगी. पेड़ों के गिनती की जिम्मेदारी पेड़ों पर पीएचडी करने वालों को सौंपी जाएगी. पेड़ों के गिनती के लिए बकायादा 13 टीमों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. जानकारी के अनुसार वन विहार प्रबंधन वन विहार स्थित पेड़ों की गिनती कराने जा रहा है. खास बात यह है कि वन विहार में कई दुर्लभ प्रजातियों के पेड़ हैं. वन विहार प्रबंधन 13 टीमों के माध्यम से पेड़ों की गिनती कराने जा रहा है. 


बनाया गया यह प्लान
वन विहार प्रबंधन के अनुसार आगामी दस साल की परिस्थितियों को देखते हुए वन विहार में पेड़ों की गिनती का प्लान तैयार किया गया है. बता दें कि वन विहार में करीब 25 हजार से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पेड़ हैं, विहार में कई ऐसे पेड़ हैं जिनकी उम्र 100 साल से भी अधिक है.


इन्हें सौंपी जिम्मेदारी
वन विहार प्रबंधन के अनुसार वन विहार में पेड़ों के गिनती की जिम्मेदारी पेड़ों पर पीएचडी करने वाले शोधार्थियों को सौंपी गई है. खास बात यह है कि वन विहार में गिनती करने के पीछे मकसद यह है कि यहां कई ऐसे पेड़ मौजूद हैं, जिनकी प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है. वन विहार में करीब 50 पेड़ दुलर्भ प्रजातियों के हैं, जो विलुप्ति की कगार पर हैं. यहां आने वाले सैलानियों को गाइडों द्वारा इन पेड़ों के बारे में जानकारी दी जाती है. इन पेड़ों में कुल्लू ट्री, डांसिंग लेडी, घोष्ट ट्री सहित अन्य शामिल हैं. खास बात यह है कि यह पेड़ रात के समय चमकते हैं. 


वर्किंग प्लान तैयार
वन विहार की डायरेक्टर पद्मा प्रिया बालकृष्ण के अनुसार, वन विहार में 2023 से लेकर 2033 तक यानि दस सालों की पर्यावरण जरूरत को ध्यान में रखते हुए वर्किंग प्लान तैयार किया गया है. इस प्लान के तहत ही पेड़ों की गिनती की जा रही है.


Khargone Road Accident: खरगोन में दर्दनाक सड़क हादसा, बस पलटने से 3 लोगों की मौत 47 घायल, आठ की हालत गंभीर