Bhopal News: नौकरी के लिए आवेदन के लिए वैसे तो हर पद के लिए भीड़ लगी रहती है लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इसे लेकर एक ऐसी खबर आई है जिसे जानकर आपको हैरानी होगी. भोपाल में स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र कक्षा 4 की योग्यता वाली नौकरी के पद के लिए आवेदन करते दिखे. निकाली गई इस वैकेंसी के लिए योग्यता चौथी कक्षा पास होना होता है लेकिन इसके लिए काफी पढ़े लिखे युवा आवेदन करते देखे गए. 


किन पदों के लिए आवेदन
एक महिला आवेदक ने कहा, "मैंने क्लर्क, वॉचमैन और वाटरमैन के पद के लिए आवेदन किया है लेकिन मैंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है." नौकरी के लिए दर दर भटक रहे ये युवा अब हर तरफ से निराश होकर जो नौकरी मिले उसी को करने के लिए राजी हैं.  इससे हमारे सिस्टम और शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. आवेदन करने वाले इन युवाओं की निराशा कोई भी काम न मिलने से बढ़ती जा रही है. 



हर जगह का यही हाल
देशभर में बेरोजगारी का आलम इस कदर बढ़ गया है कि चपरासी के पद के लिए भी काफी कंपटीशन है. इसके लिए भी आए दिन लाखों की संख्या में आवेदन आते रहते हैं. कोरोना के इस दौर में भी तो नौकरियों का और भी बुरा हाल है. कई साल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगाने वाले छात्र दिन प्रतिदिन निराश होते जा रहे हैं. कुछ हफ्ते पहले ही मध्य प्रदेश के ही ग्वालियर जिले में चपरासी के पदों के लिए पीजी कर चुके छात्रों तक ने आवेदन किया था. यहां 15 पदों के लिए 11 हजार से अधिक आवेदन आए थे. ऐसा ही हाल प्रदेश में बाकी जगहों पर भी और अन्य प्रदेशों में भी है. 


ये भी पढ़ें:


Vaccine For Children: देवास जिले के कन्नौद विकासखंड में 100 प्रतिशत बच्चों का मिली कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक


UP Election 2022: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कौशांबी के लिए केशव प्रसाद मौर्य को दिया ब्लैंक चेक, जानिए कहां बनेगा यूपी का पहला डबल डेकर पुल