Amit Shah In MP: गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज Bhopal में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
MP News: बैठक में एमपी CM Shivraj Singh Chouhan, यूपी CM Yogi Adityanath, छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल, गुजरात CM भूपेंद्र पटेल, उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी शामिल हो सकते हैं.
Madhya Pradesh News: भारी बारिश के बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) का राजनीतिक तापमान कुछ बढ़ा हुआ ही रहने वाला है क्योंकि (BJP) के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) अपने महत्वपूर्ण कार्यकारी दौरे पर राजधानी भोपाल में हैं. अमित शाह बीती रात एक बजे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच चुके थे. आज वह मध्य क्षेत्रीय परिषद (Central Regional Council Meeting) की महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करने वाले हैं.
विवादों के निपटान विषय पर चर्चा
इस बैठक में विभिन्न राज्यों के बीच समन्वय और उनके बीच चल रहे विवादों के निपटान के विषय पर भी चर्चा होनी है. साथ ही साथ नक्सली समस्याओं से जुड़े विषयों पर भी चर्चा होगी. बता दें, देश में कुल पांच क्षेत्रीय परिषदें हैं. केंद्रीय गृह मंत्री इन परिषदों के अध्यक्ष होते हैं और राज्य के मुख्यमंत्री उपाध्यक्ष होते हैं.
कौन-कौन शामिल होगा बैठक में
इस महत्वपूर्ण बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath), छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. गृहमंत्री अमित शाह इसके अलावा कुशाभाऊ जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत आयोजित होने वाले नई शिक्षा नीति विषय पर सेमिनार में भी शामिल होंगे.
करेंगे पुलिस लैब का उद्घाटन
गृहमंत्री साथ ही साथ पुलिस लैब का उद्घाटन भी करेंगे. अमित शाह का यह दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि अब चुनावी साल भी सामने है. बता दें कि अगले साल यानी 2023 में ही राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसी के चलते नेताओं में बीजेपी संगठन में अमित शाह के सामने अपना अंक बढ़ाने का डर भी दिखाई दे रहा है.